{"_id":"690734ea15526f689b096c0b","slug":"son-in-law-sends-triple-talaq-to-daughter-by-post-father-dies-of-shock-rajgarh-news-c-1-1-noi1453-3582880-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: दामाद ने बेटी को डाक से भेजा तीन तलाक का नोटिस, सदमे में पिता की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: दामाद ने बेटी को डाक से भेजा तीन तलाक का नोटिस, सदमे में पिता की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़
Published by: राजगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 02 Nov 2025 07:23 PM IST
सार
राजगढ़ जिले के भोजपुर में बेटी को पति द्वारा डाक से तलाक का नोटिस भेजे जाने के सदमे में पिता सलीम खान की मौत हो गई। बेटी शाइन मंसूरी के मुताबिक पिता तलाक की खबर से गहरे तनाव में थे। पुलिस ने पति सद्धाम मंसूरी पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
शाइन मंसूरी को उसके पति सद्धाम मंसूरी ने डाक के जरिए तलाकनामा भेजा था।
विज्ञापन
विस्तार
राजगढ़ जिले के भोजपुर कस्बे में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। राजस्थान सीमा से सटे इस कस्बे में एक पिता ने अपनी बेटी को भेजे गए डाक से तलाक नोटिस का सदमा बर्दाश्त न कर दम तोड़ दिया। बेटी के पति ने तलाक का नोटिस भेजा था, जिसके कुछ ही दिनों बाद पिता की मौत हो गई।
Trending Videos
भोजपुर निवासी 56 वर्षीय सलीम खान मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी 23 वर्षीय बेटी शाइन मंसूरी को उसके पति सद्धाम मंसूरी ने डाक के जरिए तलाकनामा भेजा था। नोटिस में लिखा था कि शाइन के माता-पिता से अलग रहने की जिद के कारण वैवाहिक जीवन असंभव हो गया है, इसलिए वह शरीयत के अनुसार तलाक दे रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ममता को किया शर्मसार: जिसे कुछ दिन पहले जन्मा, उसी का गला दबाकर ले ली जान; हत्या की वजह भी हैरान करने वाली
लिफाफा खुलते ही बेटी के आंसू देखकर सलीम टूट गए। परिजनों ने बताया कि वे तब से न खाना खा पाए, न ठीक से सो पाए। बेटी और उसके छोटे बच्चे का भविष्य सोच-सोचकर वह परेशान रहते थे। 27 अक्टूबर को वकील से कानूनी सलाह लेकर लौटे तो अचानक घर पहुंचते ही गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अब घर में मातम पसरा है। पत्नी सन्नो बी रोते हुए कहती हैं “उन्होंने बेटी की बड़ी मुश्किल से शादी की थी। तलाक की खबर ने उन्हें तोड़ दिया। घर लौटे ही थे कि सब खत्म हो गया।” शाइन मंसूरी का कहना है कि उसका पति शादी के बाद उस पर शक करने लगा था, उसे बंद कमरे में रखता था और तेजाब डालने की धमकियां देता था। करीब चार महीने पहले उसने उसे घर से निकाल दिया था। शाइन ने पहले भी भोजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
भोजपुर थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।

सदमे में है पूरा परिवार

कमेंट
कमेंट X