{"_id":"690d9122ca0fb4c71800334d","slug":"barauni-ahmedabad-barauni-special-train-will-run-on-11-12-13-and-14-november-passengers-from-four-states-will-benefit-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3601376-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: त्योहार और शादी के सीजन में चलेगी बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, जानें क्या रहेगा शेड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: त्योहार और शादी के सीजन में चलेगी बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन, जानें क्या रहेगा शेड्यूल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: रतलाम ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 12:31 PM IST
सार
यह ट्रेन थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य कोचों के साथ संचालित होगी। यात्री नवीनतम जानकारी भारतीय रेल की वेबसाइट, रेल मदद ऐप या 139 नंबर से प्राप्त कर सकते हैं।
विज्ञापन
स्पेशल ट्रेन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
त्योहारों और शादियों के सीजन के मद्देनजर यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य तथा अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए रेलवे द्वारा पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल से होकर बरौनी-अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 11 और 12 को बरौनी से अहमदाबाद और 13 और 14 नवंबर को अहमदाबाद से बरौनी के मध्य चलेगी तथा दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे चलेगी। इस ट्रेन का फायदा विशेषकर बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और गुजरात के साथ ही अन्य राज्यों के हजारों यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि यह ट्रेन दोनों दिशाओं में उक्त राज्यों के कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
Trending Videos
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन संख्या 05261 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 11 और 12 नवंबर 2025 को बरौनी जंक्शन से रात 22.00 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन सुबह 08.00 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर रात 00.25/00.30 बजे (गुरुवार एवं शुक्रवार), नागदा स्टेशन पर रात 0.10/0.12 बजे एवं रतलाम स्टेशन पर रात 02.00/02.10 बजे आगमन और प्रस्थान होगा। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 05262 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन 13 और 14 नवंबर 2025 को अहमदबाद से दोपहर 14.20 बजे चलेगी तथा दूसरे दिन शाम 19.30 बजे बरौनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर रात 20.20/20.25 बजे (गुरुवार एवं शुक्रवार), नागदा स्टेशन पर रात 21.00/21.02 बजे एवं उज्जैन स्टेशन पर रात 22.00/22.05 बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
ये भी पढ़ें- अचानक क्यों सिंधिया को होने लगी युवराज की शादी की फिक्र? जिला पंचायत सदस्य देने पहुंचे थे कार्ड
इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बिहार के समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, उत्तरप्रदेश के पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, मध्यप्रदेश के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा, रतलाम तथा गुजरात के गोधरा, छायापुरी एवं आणंद स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अचानक क्यों सिंधिया को होने लगी युवराज की शादी की फिक्र? जिला पंचायत सदस्य देने पहुंचे थे कार्ड
इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेन यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बिहार के समस्तीपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, उत्तरप्रदेश के पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, मध्यप्रदेश के सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, नागदा, रतलाम तथा गुजरात के गोधरा, छायापुरी एवं आणंद स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच के साथ चलेगी। यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।