{"_id":"690b1af9052c8de8150f265c","slug":"digital-life-certificate-campaign-launched-for-railway-pensioners-no-need-to-visit-bank-or-office-to-provide-proof-of-life-ratlam-news-c-1-1-noi1428-3594051-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ratlam News: रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान शुरू, अब बैंक व कार्यालय जाने की जरूरत नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ratlam News: रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान शुरू, अब बैंक व कार्यालय जाने की जरूरत नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रतलाम
Published by: रतलाम ब्यूरो
Updated Wed, 05 Nov 2025 07:10 PM IST
सार
रतलाम मंडल ने रेलवे पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने का अभियान शुरू किया है, जिससे वे घर बैठे मोबाइल एप से प्रमाण-पत्र अपलोड कर सकेंगे। पेंशनरों को जानकारी देने के लिए नवंबर में विभिन्न स्टेशनों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। यह पहल बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनरों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
विज्ञापन
लोगो
विज्ञापन
विस्तार
रेलवे पेंशनरों को पेंशन सुविधा निर्बाध रूप से मिलती रहे, इसके लिए प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। अब तक पेंशनरों को प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए बैंक या संबंधित रेलवे कार्यालय जाना पड़ता था, जिससे भीड़ और समय की समस्या का सामना करना पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत पेंशनर घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।
Trending Videos
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक नुपूर चौधरी के निर्देशन में मंडल कार्यालय के एनेक्सी हॉल में पेंशनधारकों के लिए एक विशेष जानकारी सत्र आयोजित किया गया। इसमें पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया, आवश्यकता और लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वित्त एवं आईटी शाखा के अधिकारियों ने मोबाइल एप से प्रमाण-पत्र अपलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया समझाई। अब पेंशनर अपने मोबाइल से ही अपनी पहचान और जीवित होने की पुष्टि भेज सकते हैं, जिससे उन्हें बैंक या कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह पहल वरिष्ठ नागरिक पेंशनरों के लिए समय की बचत, पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- एक्सपायरी दवा और ‘फर्जी डॉक्टर’ की करतूत उजागर, टिकरी का मेडिकल स्टोर बीएमओ ने कराया सील
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि पेंशनरों को इस सुविधा की जानकारी देने के लिए नवंबर माह में विभिन्न स्टेशनों पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। रतलाम में 2 और 4 नवंबर को शिविर हो चुके हैं, जबकि आगामी शिविर 6, 7, 18, 28 नवंबर को रतलाम में तथा उज्जैन, दाहोद, इंदौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, डॉ. आंबेडकर नगर, पिपलोद और नागदा में आयोजित किए जाएंगे।
अभियान के सफल संचालन के लिए वित्त विभाग ने विशेष टीम गठित की है, जिसमें राजेश मीना, मुनेश कुमार, रघुनाथ महतो, विकास आलवे, विवेक श्रीवास्तव, हरेंद्र राठौर, मनोज गुप्ता, धर्मेंद्र चंदेल, कमलेश धाकड़, शुभम चौहान और कार्मिक विभाग के कल्याण निरीक्षक शामिल हैं। रेलवे प्रशासन ने सभी पेंशनरों से समयसीमा में अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने का आग्रह किया है। इसके लिए पेंशनर गूगल प्ले स्टोर से ‘Jeevan Pramaan’ और ‘Aadhaar Face RD’ मोबाइल एप डाउनलोड कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दिल दहलाने वाला मामला: झाबुआ में विवाद के बाद पति ने काट डाली पत्नी की नाक, कटी नाक जानवर खा गए
डिजिटल पहल का स्वागत
ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन, रतलाम मंडल के अध्यक्ष प्रकाश व्यास ने कहा कि डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान स्वागतयोग्य है। रतलाम में लगभग 5 हजार और पूरे मंडल में करीब 17 हजार पेंशनर हैं। बुजुर्ग, दिव्यांग और 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के लिए यह सुविधा अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। जो पेंशनर मोबाइल पर कार्य नहीं कर पाते, उनके परिजन भी शिविरों में भाग लेकर ऑनलाइन प्रक्रिया सीख सकते हैं। उन्होंने सभी पेंशनरों से इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की है।