सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sagar News ›   MP News PM Modi in Sagar Fiercely Targeted Congress in Public Meeting News in Hindi

MP News: सागर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- इनको संविधान से नफरत, अब एजेंडा भी बाहर आया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 24 Apr 2024 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार

PM Modi Sagar Public meeting: जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज सागर की धरती पर जनसमर्थन उमड़ा है। पिछली बार आपने यहां से भाजपा को रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज करवाई थी। सागर ने फिर मन बना लिया है, फिर एक बार मोदी सरकार साथियों…देश के विकास के लिए एक मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है, ये मध्य प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते है।

MP News PM Modi in Sagar Fiercely Targeted Congress in Public Meeting News in Hindi
सागर में पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीएम मोदी ने कहा कि विकास तब होता है जब सही नीतियां हो, सही विजन हो, इसलिए देश हो या मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में एमपी की पहचान बीमारू राज्य की थी। आज वही मध्य प्रदेश भाजपा की सरकार में विकास की नई इबारत लिख रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में केन बेतवा लिंक योजना का एतिहासिक काम शुरू हो गया है। एमपी में अच्छे हाइवे का नेटवर्क बनाया जा रहा है। नर्मदा प्रगति पथ और विंध्य प्रगति पथ और मध्य भारत प्रगति पथ हो बुंदेलखंड प्रगित पथ अब नए मध्य प्रदेश की पहचान बन रहा है। 

loader
Trending Videos


पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है। हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए भांति भांति के हथकंडे अपना रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को देश के संविधान से नफरत है। इनको भारत की पहचान से नफरत है। इसलिए ये हर उस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिससे देश कमजोर हो, देश की साख कमजोर हो। आज कांग्रेस का हिडेन एजेंडा बाहर आया है। आज कांग्रेस ने कहा है कि वह inheritance tax लेगी। मेहनत करके, मुसीबतों को झेल कर जो संपत्ति आपने बचाई है, कांग्रेस सरकार बनने के बाद वह आपसे लूट लेगी। 


मुस्लिमों की सभी जातियों को OBC कोटा में डाल दिया
कांग्रेस, भारत के सामाजिक मूल्यों और भारत के सामाज की भावनाओं से कितना कट चुकी है। कांग्रेस को पारिवारिक मूल्यों का अंदाजा नहीं रहा है। ये लोग समाज को आपस में लड़वाने के लिए नए-नए पैंतरे लेकर आते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया है। इसके लिए कांग्रेस ने गैर कानूनी तरीके से एक चालाकी की है। मुस्लिमों की सभी जातियों को OBC कोटा में डाल दिया है। ऐसा करके OBC को मिलने वाले बहुत बड़े हक को छीनकर धर्म के आधार पर दे दिया। कांग्रेस यही फॉर्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है।

अगले 5 सालों तक आपको राशन की चिंता नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी अपेक्षाएं शिक्षा स्वास्थ्य की पूरी हो रही है, इस क्षेत्र का अब औद्योगीकरण किया जाएगा। एमपी सरकार इस हेतु प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सभा में माताएं भी आई है, मोदी सरकार ने हमेशा आपकी चिंता की है। गरीब कल्याण का कार्य निरंतर जारी है। आपको गारंटी देता हूं कि अगले 5 सालों तक आपको राशन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्वसहायत समूह की तीन लाख महिलाओ को लखपति बनाने का संकल्प लिया है जो मैं पूरी करके दिखाऊंगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed