सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MPPSC Topper: Rishabh Awasthi of Sagar secured second position

MPPSC Topper: सागर के ऋषभ अवस्थी ने हासिल किया द्वितीय स्थान, डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Sat, 13 Sep 2025 10:50 PM IST
सार

इंदौर के जीएसआईटीएस से बीई और एमए की पढ़ाई करने वाले ऋषभ ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपने गृहनगर में रहकर तैयारी की और पहली ही मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में 945.50 अंक अर्जित किए। उनकी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और चार बहनों के सहयोग को जाता है।

विज्ञापन
MPPSC Topper: Rishabh Awasthi of Sagar secured second position
ऋषभ अवस्थी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देवरी नगर के लिए यह गर्व और उत्साह का क्षण है, जब यहां के निवासी ऋषभ अवस्थी ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) 2024 की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन प्रतिष्ठित डिप्टी कलेक्टर पद पर हुआ है। नगरवासियों के लिए यह गौरव का अवसर है, क्योंकि ऋषभ की सफलता ने देवरी का नाम प्रदेशभर में रोशन कर दिया है।
Trending Videos


ऋषभ अवस्थी मूलतः सागर जिले की देवरी तहसील के निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद इंदौर के जीएसआईटीएस से बीई और एमए की डिग्री हासिल की। शिक्षा के दौरान वे सदैव गंभीर और अनुशासित छात्र रहे। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने गृहनगर देवरी में रहकर ही पीएससी की तैयारी शुरू की और निरंतर परिश्रम के बल पर सफलता प्राप्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह ऋषभ की पहली मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 945.50 अंक प्राप्त किए और राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिभा को दर्शाती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प का भी प्रमाण है। उनकी इस सफलता से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- MPPSC Topper: मंडला की मोना मिश्रा ने हासिल की 9वीं रैंक, उप पुलिस अधीक्षक पर हुआ चयन

ऋषभ अवस्थी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और सतत मेहनत को दिया है। चार बहनों के इकलौते भाई ऋषभ को पढ़ाई में उनकी बहनों ने भी हर कदम पर सहयोग दिया। उनके पिता रमेश अवस्थी पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। परिवार और बहनों के अपार सहयोग व मार्गदर्शन ने ऋषभ को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

ऋषभ की इस उपलब्धि पर देवरी नगर में हर्ष और गर्व का माहौल है। नगरवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनकी सफलता से निश्चित ही क्षेत्र के अन्य युवा भी प्रेरित होंगे और अपनी मेहनत से बड़े सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed