{"_id":"681f5f58d1e42fae36009bab","slug":"threatened-to-make-obscene-photos-viral-by-creating-fake-account-on-instagram-demanded-money-case-registered-sagar-news-c-1-1-noi1338-2930376-2025-05-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, युवतियों से की पैसों की मांग, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, युवतियों से की पैसों की मांग, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर
Published by: सागर ब्यूरो
Updated Sat, 10 May 2025 10:44 PM IST
सार
बदनाम न करने के बदले पैसे की मांग की गई। पहला मामला मोतीनगर थाने में और दूसरा कैंट थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है और संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
मोतीनगर थाना।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सागर में सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के दो मामले कल सागर के दो थानों में दर्ज किए गए हैं। दोनों ही मामलों में आरोपी युवतियों की फोटो को अश्लील तरह से एडिट कर इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा था, और वायरल ना करने के एवज में पैसों की मांग कर रहा था। कैंट थाना और मोतीनगर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है और संदेह के आधार पर कुछ लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- सत्ता को दिशा समाज ही दिखाता है, इसलिए सामाजिक जागरूकता जरूरी- श्री हरि बोरिकर
सागर में सोशल मीडिया पर युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के दो मामले कल सागर के दो थानों में दर्ज किए गए हैं। पहला मामला मोतीनगर थाने का है, जहां आरोपी युवक फोटो को एडिट कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। ठीक इसी तरह कैंट थाने में भी फरियादी ने इसी तरह का मामला दर्ज कराया है। मामले में फरियादियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि युवती के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की शिकायत मिली है। जिस पर प्रकरण दर्ज किया है। मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं कैंट थाना क्षेत्र में भी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें आरोपी ने किसी नामचीन महिला के साथ युवक की फोटो बनाकर वायरल की। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- सत्ता को दिशा समाज ही दिखाता है, इसलिए सामाजिक जागरूकता जरूरी- श्री हरि बोरिकर
विज्ञापन
विज्ञापन
सागर में सोशल मीडिया पर युवती के आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के दो मामले कल सागर के दो थानों में दर्ज किए गए हैं। पहला मामला मोतीनगर थाने का है, जहां आरोपी युवक फोटो को एडिट कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। ठीक इसी तरह कैंट थाने में भी फरियादी ने इसी तरह का मामला दर्ज कराया है। मामले में फरियादियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि युवती के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की शिकायत मिली है। जिस पर प्रकरण दर्ज किया है। मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं कैंट थाना क्षेत्र में भी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें आरोपी ने किसी नामचीन महिला के साथ युवक की फोटो बनाकर वायरल की। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है।