{"_id":"689ae56e76663b2013089296","slug":"bus-stopped-for-money-to-buy-liquor-conductor-beaten-up-in-the-middle-of-the-road-cctv-footage-goes-viral-satna-news-c-1-1-noi1337-3277105-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satna News: नागौद में शराब के पैसों के लिए रोकी बस, कंडक्टर को बीच सड़क पर खींचकर पीटा; CCTV फुटेज वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: नागौद में शराब के पैसों के लिए रोकी बस, कंडक्टर को बीच सड़क पर खींचकर पीटा; CCTV फुटेज वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना
Published by: सतना ब्यूरो
Updated Tue, 12 Aug 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Satna News: नागौद में बाइक सवार तीन युवक आए और बस को रोक दिया। फिर तीनों बस कंडक्टर से शराब के लिए पैसे मांगने लगे, जब पैसे नहीं मिले तो वे कंडक्टर को बीच सड़क पर खींचकर पीटने लगे। इस दबंगई का CCTV फुटेज वायरल हो गया है।

जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सतना जिले के नागौद क्षेत्र में सोमवार को दबंगई की हद पार करती घटना सामने आई, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सतना से पनगरा जा रही एक यात्री बस को तीन बाइक सवार युवकों ने बीच सड़क पर रोक दिया और कंडक्टर से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे देने से इनकार करने पर युवकों ने कंडक्टर को बस से नीचे खींच लिया और बेरहमी से पीटने लगे। पूरी वारदात बस में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos
यह भी पढ़ें- अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
विज्ञापन
विज्ञापन
बस रोककर की मारपीट, यात्रियों में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही नागौद के पास पहुंची, तीन बाइक पर सवार युवक सामने आकर खड़े हो गए। बस रुकते ही वे सीधे कंडक्टर के पास पहुंचे और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगे। कंडक्टर के विरोध करने पर आरोपियों ने गुस्से में आकर उसे नीचे उतारा और बीच सड़क लात-घूंसों से पीटने लगे। इस दौरान यात्रियों ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव किया, जिससे कंडक्टर की जान बच पाई।
CCTV में कैद हुई दबंगई
वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बाइक सवार पहले बस को रोकते हैं, फिर कंडक्टर को जबरन बाहर खींचते हैं और सड़क पर गिराकर मारपीट करते हैं। वीडियो में यात्रियों की चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें- Damoh News: लव जिहाद मामले में नया मोड़, युवती ने वीडियो जारी कर कहा- मैं अपनी मर्जी से गई और शादी की
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई, दहशत में यात्री
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया और आरोपियों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। इस वारदात से यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।