{"_id":"6889082a76adc74fa60131de","slug":"girl-shot-herself-at-the-house-of-former-mla-nilanshu-chaturvedi-died-on-the-spot-police-engag-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satna News: पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर युवती ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर युवती ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 29 Jul 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
सार
मध्य प्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के आवास पर एक 24 वर्षीय युवती सुमन केवट की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह विधायक निवास की तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुई, जहां लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली युवती की कनपटी में लगी।

जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना घटी। कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम करने वाली 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे खुद को गोली मारकर जान दे दी। यह वारदात घर की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम में घटी, जहां सुमन ने पूर्व विधायक की लाइसेंसी पिस्टल से अपने दाहिने कान के ऊपर कनपटी पर गोली चलाई। गोली लगते ही वह गिर पड़ी। परिजनों और घर के लोगों की सूचना पर चित्रकूट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सुमन को गंभीर हालत में जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूर्व विधायक के बेडरूम को सील कर दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायकों को शिवप्रकाश का मंत्र- जनहित की योजना बनाकर काम करें, सीएम बोले- धन की कोई कमी नहीं
मृतका की मां सुबिया के मुताबिक, वह और उनकी बेटी सुमन पिछले कई वर्षों से पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थीं। घटना वाले दिन दोनों ने एक साथ खाना खाया था, जिसके बाद सुमन बाथरूम गई और तभी गोली चलने की आवाज आई। परिवार के अनुसार, नीलांशु चतुर्वेदी और उनके परिवार ने सुमन को बेटी की तरह पाला था। उसकी शादी दो महीने बाद होने वाली थी और तिलक की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डिटेल्स के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सुमन ने यह कदम क्यों उठाया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूर्व विधायक के बेडरूम को सील कर दिया है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायकों को शिवप्रकाश का मंत्र- जनहित की योजना बनाकर काम करें, सीएम बोले- धन की कोई कमी नहीं
मृतका की मां सुबिया के मुताबिक, वह और उनकी बेटी सुमन पिछले कई वर्षों से पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थीं। घटना वाले दिन दोनों ने एक साथ खाना खाया था, जिसके बाद सुमन बाथरूम गई और तभी गोली चलने की आवाज आई। परिवार के अनुसार, नीलांशु चतुर्वेदी और उनके परिवार ने सुमन को बेटी की तरह पाला था। उसकी शादी दो महीने बाद होने वाली थी और तिलक की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डिटेल्स के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सुमन ने यह कदम क्यों उठाया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।