{"_id":"6906097bd51abc50b1074a87","slug":"political-uproar-over-the-slap-incident-in-satna-congress-mla-siddharth-demands-fir-against-mp-ganesh-singh-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Politics: सतना में ‘थप्पड़ कांड’ पर सियासी बवाल, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ ने दिया धरना; एक्शन की मांग तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Politics: सतना में ‘थप्पड़ कांड’ पर सियासी बवाल, कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ ने दिया धरना; एक्शन की मांग तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sat, 01 Nov 2025 06:52 PM IST
सार
सतना में ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने सांसद गणेश सिंह के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए पीड़ित कर्मचारी और समर्थकों के साथ थाने में धरना दिया।
विज्ञापन
‘थप्पड़ कांड’ पर सियासी पारा हाई, कांग्रेस विधायक कुशवाहा ने सांसद गणेश सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीते दिन 31 अक्तूबर को 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के दौरान सतना सांसद गणेश सिंह द्वारा नगर निगम के संविदा कर्मी गणेश कुशवाहा को कथित रूप से थप्पड़ मारने की घटना ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इस मामले को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने भाजपा सांसद गणेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पीड़ित कर्मचारी और उसके परिवार के साथ भारी समर्थकों के साथ कोलगवां थाने में धरना दिया। विधायक ने सांसद के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की और सीएसपी (नगर पुलिस अधीक्षक) को ज्ञापन भी सौंपा।
'लोगों ने वीडियो देखा और इसकी आलोचना की'
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि सतना की साख पूरे देश में गिर गई है। जिस तरह सांसद ने एक गरीब मजदूर के साथ व्यवहार किया, उसे पूरे देश ने देखा है। लाखों लोगों ने वीडियो देखा और इसकी आलोचना की है।
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
विधायक ने कहा कि जब मामला विपक्ष से जुड़ा होता है तो पुलिस तुरंत एक्शन लेती है, लेकिन जब सत्ता पक्ष की बात आती है तो पुलिस चुप रहती है। यह दोहरा रवैया है। कर्मचारी पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह एक ऐसी मशीनरी पर सफर कर रहा था जो बैठने के लिए नहीं बनी थी, जबकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी।
ये भी पढ़ें- MP News : 'संघ को जनता ने स्वीकार किया है', दत्तात्रेय होसबोले ने मल्लिकार्जुन खरगे को दिया करारा जवाब
पीड़ित को धमकाने का आरोप
विधायक कुशवाहा ने दावा किया कि घटना के बाद पीड़ित को डराया-धमकाया गया और उसका अपहरण किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित डरा हुआ है। रात में एक अज्ञात गाड़ी उसके घर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। उसका जो बयान वायरल हुआ है, वह जबरदस्ती दिलवाया गया था। इसकी भी जांच होनी चाहिए। विधायक ने पुलिस से मांग की कि सांसद गणेश सिंह के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और पीड़ित कर्मचारी को न्याय दिलाया जाए। फिलहाल पुलिस ने विधायक का ज्ञापन प्राप्त कर लिया है, लेकिन विधायक और उनके समर्थक थाने में एफआईआर की मांग को लेकर अब भी डटे हुए हैं।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
'लोगों ने वीडियो देखा और इसकी आलोचना की'
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने इस घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि सतना की साख पूरे देश में गिर गई है। जिस तरह सांसद ने एक गरीब मजदूर के साथ व्यवहार किया, उसे पूरे देश ने देखा है। लाखों लोगों ने वीडियो देखा और इसकी आलोचना की है।
पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
विधायक ने कहा कि जब मामला विपक्ष से जुड़ा होता है तो पुलिस तुरंत एक्शन लेती है, लेकिन जब सत्ता पक्ष की बात आती है तो पुलिस चुप रहती है। यह दोहरा रवैया है। कर्मचारी पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया क्योंकि वह एक ऐसी मशीनरी पर सफर कर रहा था जो बैठने के लिए नहीं बनी थी, जबकि इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी।
ये भी पढ़ें- MP News : 'संघ को जनता ने स्वीकार किया है', दत्तात्रेय होसबोले ने मल्लिकार्जुन खरगे को दिया करारा जवाब
पीड़ित को धमकाने का आरोप
विधायक कुशवाहा ने दावा किया कि घटना के बाद पीड़ित को डराया-धमकाया गया और उसका अपहरण किया गया। उन्होंने कहा कि पीड़ित डरा हुआ है। रात में एक अज्ञात गाड़ी उसके घर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। उसका जो बयान वायरल हुआ है, वह जबरदस्ती दिलवाया गया था। इसकी भी जांच होनी चाहिए। विधायक ने पुलिस से मांग की कि सांसद गणेश सिंह के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और पीड़ित कर्मचारी को न्याय दिलाया जाए। फिलहाल पुलिस ने विधायक का ज्ञापन प्राप्त कर लिया है, लेकिन विधायक और उनके समर्थक थाने में एफआईआर की मांग को लेकर अब भी डटे हुए हैं।