सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sunny Deol's photo sold for Rs 1.05 lakh in Chitrakoot, Lawrence Bishnoi's photo went unsold, Shah Rukh Khan's

चित्रकूट गधा मेला: यहां 'सनी देओल’ 1.05 लाख में बिका, 'लॉरेंस’ को नहीं मिला खरीददार,'शाहरुख’ 80 हजार में बुक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: सतना ब्यूरो Updated Thu, 23 Oct 2025 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार

चित्रकूट में आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक गधा मेला हर बार की तरह इस वर्ष भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। मेले का सुपरस्टार गधा रहा 'सनी देओल', जिसे देखने और खरीदने के लिए बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे। चलिए मेले के इतिहास से जड़ी कुछ खास बातें भी आपको बता रहे हैं। 
 

Sunny Deol's photo sold for Rs 1.05 lakh in Chitrakoot, Lawrence Bishnoi's photo went unsold, Shah Rukh Khan's
चित्रकूट में 350 वर्षों से लग रहा गधा मेला। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चित्रकूट में आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक गधा मेला हर बार की तरह इस वर्ष भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। मेले का सुपरस्टार गधा रहा 'सनी देओल', जिसे देखने और खरीदने के लिए बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे। चलिए मेले के इतिहास से जड़ी कुछ खास बातें भी आपको बता रहे हैं। 
Trending Videos


सतना जिले में स्थित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के तट पर लगने वाला तीन दिवसीय ऐतिहासिक गधा मेला संपन्न हो गया। दीपावली के बाद अन्नकूट पर्व से शुरू हुआ यह मेला 350 साल से भी अधिक पुराना माना जाता है। इसकी शुरुआत मुगल शासक औरंगजेब के समय में हुई थी और परंपरा आज भी उसी उत्साह के साथ जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


'सनी देओल' ने मचाया धमाल
इस वर्ष मेले का सुपरस्टार गधा रहा 'सनी देओल', जिसे देखने और खरीदने के लिए बड़ी संख्या में खरीदार पहुंचे। मालिक ने इसकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपये तय की थी, लेकिन मोलभाव के बाद इसका सौदा एक लाख पांच हजार रुपये में तय हुआ। इसकी लोकप्रियता ने पूरे मेले में धूम मचा दी।

'शाहरुख' चला, 'लॉरेंस बिश्नोई' रहा फ्लॉप
मेले में एक और आकर्षण रहा 'शाहरुख खान' नाम का गधा, जो 80,000 रुपये में बिका। वहीं, पिछले साल सुर्खियों में रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नाम का खच्चर इस बार खरीदारों को लुभा नहीं पाया। उसकी बोली ₹1.25 लाख तक पहुंची, लेकिन सौदा नहीं हो सका। इसी तरह 'सलमान', 'कैटरीना' और 'माधुरी' नाम के जानवरों पर भी खरीदारों ने दिलचस्पी दिखाई और जमकर बोलियां लगाईं।

देशभर से पहुंचे व्यापारी
इस पारंपरिक मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार सहित कई राज्यों से व्यापारी अपने गधे और खच्चर लेकर पहुंचे। नगर परिषद चित्रकूट द्वारा मेले की सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। पारंपरिक ढंग से सजे पशु, ढोल-नगाड़ों की थाप और खरीदारों की भीड़ से पूरा क्षेत्र उत्सव जैसा माहौल पेश कर रहा था।

ये भी पढ़ें- MP AQI:  मध्य प्रदेश की हवा में होने लगा सुधार, कई शहरों में बेहतर स्थिति दर्ज, ग्वालियर में अभी  AQI 200 पार

औरंगजेब काल से जुड़ा इतिहास
जानकारी के अनुसार, इस मेले की शुरुआत मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में करीब वर्ष 1670 के आसपास हुई थी। कहा जाता है कि चित्रकूट पर हमले के दौरान उसकी सेना के घोड़े और खच्चर बीमार होकर मर गए थे। नए पशुओं की जरूरत के चलते उसने यहीं गधों की खरीद के लिए मुनादी करवाई, और तभी से यह मेला एक परंपरा बन गया। राजस्थान के पुष्कर मेले के बाद, चित्रकूट का गधा मेला देश का दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला माना जाता है। इस बार भी मेले में उत्साह, व्यापार और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला।
 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed