{"_id":"63df98cd91117b52693b7a7c","slug":"scindia-told-congress-leaders-kamal-nath-and-digvijay-as-guests-on-the-occasion-of-ravidas-jayanti-in-gwalior-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior: रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए सिंधिया, कांग्रेस नेता कमलनाथ-दिग्विजय सिंह को बताया अतिथि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior: रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए सिंधिया, कांग्रेस नेता कमलनाथ-दिग्विजय सिंह को बताया अतिथि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मध्य प्रदेश
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 05 Feb 2023 05:23 PM IST
सार
रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर आए हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर सिंधिया ने जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि आज कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह ग्वालियर आए हुए हैं। उनका स्वागत है क्योंकि ग्वालियर का बहुत पुराना इतिहास रहा है कि अतिथियों का स्वागत किया जाता है।
विज्ञापन
ज्योतिरादित्य सिंधिया
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को देश और प्रदेशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
Trending Videos
देशभर में आज रविदास जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर ग्वालियर चंबल अंचल में दलित वोट को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के तमाम बड़े नेता डेरा डाले हुए हैं। विदित हो कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी क्रम में संत रविदास जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग अपने आप को जोड़ने में सक्षम नहीं है वे भारत को क्या जोड़ेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिंधिया ने कहा कि जब राहुल गांधी की यात्रा चलती थी तो सब के सब साथ चलते थे। लेकिन जब यात्रा समाप्त हुई तो सब के सब बिखरने लगे और एक दूसरे पर वार करने लगे। यही असलियत है उस दल की और भारत जोड़ो यात्रा की।
'अतिथि, अतिथि होता है कहने की जरूरत नहीं'
इसके साथ ही रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर आए हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर सिंधिया ने जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ चार साल से हुंकार भर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह ग्वालियर आए हुए हैं। उनका स्वागत है क्योंकि ग्वालियर का बहुत पुराना इतिहास रहा है कि अतिथियों का स्वागत किया जाता है। कमलनाथ ग्वालियर के अतिथि हैं और उनका स्वागत जरूर होना चाहिए। अतिथि देवो भव:। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अतिथि, अतिथि होता है मुझे कहने की जरूरत नहीं है।
‘पीएम मोदी रखेंगे ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशिला’
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविदास जयंती को लेकर कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। और यही पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी का हमेशा ध्येय रहा है। बाबा साहब का जो सम्मान और आदर विश्व पटल पर आया है तो वह हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के संत समागम को जोड़ने का अगर किसी का ध्येय है तो वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशिला खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे।
प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर किया नमन
सिंधिया एयरपोर्ट से जय विलास पैलेस होते हुए सीधे लक्ष्मण तलैया स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे संत जी की वाणी और वाक्यों पर ध्यान दें तो जीवन सहज और सुंदर हो जाएगा। उन्होंने जो जीवन दर्शन दिया वही जीवन का सार है।
कन्या भोज में बच्चियों को परोसा भोजन
इस मौके पर सिंधिया ने कन्या भोज में आईं बालिकाओं को अपने हाथ से खाना परोसकर उन्हें खिलाया और उनसे बातचीत भी की। बच्चियां भी सिंधिया से मिलकर बहुत खुश नजर आईं। इस मौके पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सहित बीजेपी के अनेक नेता मौजूद थे।
सिंधिया ने इस मौके पर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा की शुरुआत की। इस यात्रा का नेतृत्व क्षेत्रीय विधायक और ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद कर रहे हैं। वे इसके जरिए अपने क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी अपने मतदाताओं को देंगे।
‘यात्रा कांग्रेस के गुब्बारे में कील लगाकर छेद करने के लिए’
यात्रा पर निकलने से पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज रविदास जयंती के जरिए कांग्रेस ने जो चुनावी शिगूफा छेड़ा है। एक चुनावी गुब्बारा उड़ाने की कोशिश की है। हम इस यात्रा के जरिए उस गुब्बारे में कील लगाने का काम करेंगे।
गौरतलब है कि संत रविदास जयंती के मौके पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता दलित वोटों को साधने के लिए ग्वालियर में इकट्ठा हुए हैं। बीजेपी नेताओं में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित तमाम बड़े नेता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।