सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Sehore news: Love Jihad exposed in Sehore school, Class 12 boy tried to lure girl in burqa, handed to police

Sehore News: सीहोर उत्कृष्ट विद्यालय में लव जिहाद का खुलासा, बुर्का पहनाकर ले जाने की साजिश नाकाम, मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Sun, 14 Sep 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार

सीहोर के उत्कृष्ट विद्यालय में 12वीं के छात्र पर सहपाठी छात्रा को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने और बुर्का पहनाने की साजिश का आरोप लगा। समय रहते लोगों और संगठनों की सतर्कता से छात्रा बच गई। पुलिस ने आरोपी नाबालिग पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया। घटना से शहर में आक्रोश फैला।

Sehore news: Love Jihad exposed in Sehore school, Class 12 boy tried to lure girl in burqa, handed to police
फ़ाइल फ़ोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीहोर शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में ऐसा मामला सामने आया, जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। मासूम छात्रा की आबरू और भविष्य को दांव पर लगाने की नापाक कोशिश सामने आई। कक्षा 12वीं का छात्र अपनी ही सहपाठी छात्रा को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की साजिश में लगा था।

loader
Trending Videos


जानकारी के अनुसार छात्रा ने अपनी सहेली के साथ क्लास टीचर से पेट दर्द का बहाना किया और छुट्टी लेकर बाहर निकल आई। मासूम छात्रा को शायद अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ क्या खेला जा रहा है। बाहर आते ही उसने बैग में रखा बुर्का पहना और आरोपी छात्र से मिलने निकल पड़ी। बताया जाता है कि जैसे ही छात्रा ने बुर्का पहनना शुरू किया, आसपास खड़े लोगों की निगाह उस पर पड़ गई। शक होते ही उन्होंने तुरंत ही हिंदू संगठनों को सूचना दी। देखते ही देखते मामला गर्म हो गया और संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए। यही चौकसी छात्रा की जिंदगी का बड़ा सहारा बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  'मेरा बाबू कॉल नहीं उठा रहा', प्रेमिका ने डायल-112 में की शिकायत, अब दोनों के फोन बंद; पुलिस भी हैरान

नदी चौराहे पर रोका, बचाई बेटी
संगठन के कार्यकर्ताओं ने छात्रा को नदी चौराहे पर रोक लिया और उसके परिजनों को खबर दी। बेटी को बुर्का पहने देख परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन समय रहते मिली सूचना ने उन्हें बड़ा हादसा होने से बचा लिया। मामला शुक्रवार का है। आरोपी छात्र मौके से भाग निकला, लेकिन उसकी करतूत ने सबको हिला दिया। कोतवाली पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने बताया कि आरोपी उसी की कक्षा में पढ़ता है और लंबे समय से उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का दबाव डाल रहा था। इस बार उसने धर्म परिवर्तन कराने की नीयत से उसे बाहर बुलाया और बुर्का पहनने पर मजबूर किया।

आरोपी की चाल, स्कूल में नहीं आया, बुर्का भेजा
चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी छात्र शुक्रवार को स्कूल आया ही नहीं। उसने पहले से योजना बनाकर नीची बाउंड्रीवाल के सहारे बुर्का छात्रा तक पहुंचाया था। छात्रा ने उसे बैग में छुपा लिया और मौका मिलते ही पहन लिया। यही चाल उसकी नीयत को उजागर करने के लिए काफी थी। बताया जाता है कि विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्कूल के पिछले हिस्से की बाउंड्रीवाल इतनी नीची है कि कोई भी आसानी से भीतर आ सकता है। इसी लापरवाही ने आरोपी को मौका दिया और छात्रा तक बुर्का पहुंचाने की राह आसान कर दी।

ये भी पढ़ें- मजहब छिपाकर युवती से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन का दबाव डालने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने दर्ज किया गंभीर मामला
टीआई कोतवाली रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने और धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। जांच में सामने आया कि आरोपी की उम्र 17 साल 5 महीने है। शाला पंजी में उसकी जन्मतिथि 6 अप्रैल 2008 दर्ज है, जबकि पीड़ित छात्रा की जन्मतिथि 17 फरवरी 2009 है। दोनों नाबालिग हैं, लेकिन नाबालिग उम्र में भी ऐसी खतरनाक साजिश ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

शहर में आक्रोश
यह मामला सामने आने के बाद शहर में आक्रोश की लहर है। हिंदू संगठनों ने इसे गंभीर चेतावनी माना है, वहीं परिजनों ने अपनी बेटी को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली, लेकिन समाज में यह चिंता गहराती जा रही है कि अगर स्कूल जैसे सुरक्षित समझे जाने वाले स्थानों पर ऐसी घटनाएं होने लगें तो बच्चों का भविष्य और संस्कार कैसे सुरक्षित रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed