{"_id":"695a8960a203c49e3c0c4f88","slug":"sehore-news-nilgai-hunted-brutally-forest-dept-arrests-two-with-meat-weapons-sehore-news-c-1-1-noi1381-3807573-2026-01-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore News: लाड़कुई वन परिक्षेत्र में नीलगाय का निर्मम शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: लाड़कुई वन परिक्षेत्र में नीलगाय का निर्मम शिकार, दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Mon, 05 Jan 2026 09:04 AM IST
विज्ञापन
सार
सीहोर जिले के लाड़कुई वन परिक्षेत्र में नीलगाय के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास नीलगाय का मांस, हथियार और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। दोनों पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले के लाड़कुई वन परिक्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण कानून को ठेंगा दिखाते हुए नीलगाय के निर्मम शिकार का मामला सामने आया है। शिकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम संरक्षित प्रजातियों का शिकार कर रहे हैं। लाड़कुई वन परिक्षेत्राधिकारी प्रकाश चंद्र उईके को सूचना मिली कि ग्राम बगलीखेड़ा और गादलिया क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों ने नीलगाय का शिकार किया है। सूचना मिलते ही दो विशेष टीमों का गठन कर रात इलाके में घेराबंदी शुरू की गई। टॉर्च की रोशनी में संदिग्ध गतिविधियां दिखीं, जिससे वन अमला सतर्क हो गया।
टीम ने देखा कि दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठे थे और दो अन्य झोला लेकर खड़े थे। जैसे ही वन कर्मियों ने रोका, आरोपी मोटरसाइकिल से भागने लगे, लेकिन खेतों में खड़ी फसल उनके लिए जाल बन गई। मजबूरन गाड़ियां छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन चारों ओर से घिरे आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया। तलाशी में एक झोले से लगभग पांच किलो नीलगाय का कच्चा मांस बरामद हुआ, जबकि दूसरे झोले से धारदार कुल्हाड़ी और हसिया मिली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शोभाराम बारेला निवासी गादलिया और दीप सिंह बारेला निवासी बसंतपुर-पांगरी बताया। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
ये भी पढ़ें- सुबह धुंध, दिनभर सर्दी, MP में जनजीवन प्रभावित,स्कूलों की छुट्टी, ट्रेनों की रफ्तार थमी
खून से सना जंगल, अपराध का खौफनाक मंजर
पूछताछ के बाद वन अमला आरोपियों को घटनास्थल पर ले गया। बगलीखेड़ा और नयापुर बीट की सीमा पर स्थित नाले के पास खून से सनी जमीन, सागौन की खून लगी बल्ली, नीलगाय की पूंछ, हड्डियों के टुकड़े और अन्य अवशेष मिले। दृश्य इतना भयावह था कि जंगल जैसे खामोश होकर इस अपराध का गवाह बना खड़ा था। वन विभाग ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 51 और 52 के तहत मामला दर्ज किया है। रेंजर प्रकाश प्रकाश चंद्र उईके ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस गिरोह में शामिल अन्य शिकारियों की तलाश के लिए जंगलों में लगातार छापेमारी की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Trending Videos
टीम ने देखा कि दो युवक मोटरसाइकिल पर बैठे थे और दो अन्य झोला लेकर खड़े थे। जैसे ही वन कर्मियों ने रोका, आरोपी मोटरसाइकिल से भागने लगे, लेकिन खेतों में खड़ी फसल उनके लिए जाल बन गई। मजबूरन गाड़ियां छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन चारों ओर से घिरे आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया गया। तलाशी में एक झोले से लगभग पांच किलो नीलगाय का कच्चा मांस बरामद हुआ, जबकि दूसरे झोले से धारदार कुल्हाड़ी और हसिया मिली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शोभाराम बारेला निवासी गादलिया और दीप सिंह बारेला निवासी बसंतपुर-पांगरी बताया। उनके कब्जे से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सुबह धुंध, दिनभर सर्दी, MP में जनजीवन प्रभावित,स्कूलों की छुट्टी, ट्रेनों की रफ्तार थमी
खून से सना जंगल, अपराध का खौफनाक मंजर
पूछताछ के बाद वन अमला आरोपियों को घटनास्थल पर ले गया। बगलीखेड़ा और नयापुर बीट की सीमा पर स्थित नाले के पास खून से सनी जमीन, सागौन की खून लगी बल्ली, नीलगाय की पूंछ, हड्डियों के टुकड़े और अन्य अवशेष मिले। दृश्य इतना भयावह था कि जंगल जैसे खामोश होकर इस अपराध का गवाह बना खड़ा था। वन विभाग ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 51 और 52 के तहत मामला दर्ज किया है। रेंजर प्रकाश प्रकाश चंद्र उईके ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस गिरोह में शामिल अन्य शिकारियों की तलाश के लिए जंगलों में लगातार छापेमारी की जा रही है। वन विभाग का कहना है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

कमेंट
कमेंट X