{"_id":"68845c2e416cc89972080c22","slug":"sehore-newsman-from-dewas-found-dead-in-borekheda-drain-identified-by-slippers-drunken-fall-suspected-sehore-news-c-1-1-noi1381-3210723-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore News: देवास के युवक का शव बोरखेड़ा नाले में मिल, चप्पल से हुई पहचान, नशे में गिरने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: देवास के युवक का शव बोरखेड़ा नाले में मिल, चप्पल से हुई पहचान, नशे में गिरने की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Sat, 26 Jul 2025 03:01 PM IST
सार
बोरखेड़ा कला गांव के नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिला। वह शराब का आदी था, नशे की हालत में नाले में गिरने से उसकी मौत की आशंका जताई जा रही है।
विज्ञापन
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की शुरू।
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले के बोरखेड़ा कला गांव स्थित नाले में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्राम पंचायत के जीआरएस भगवत पंवार ने पुलिस को सूचना दी, भैरूंदा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने युवक के शव को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, शव की पहचान में सड़क किनारे पड़ी एक खुली चप्पल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक स्थानीय निवासी को सड़क किनारे यह चप्पल दिखाई दी, जिसके बाद उसने नाले में झांककर देखा तो युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल भिजवाया और पहचान के प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान राजेश पिता बच्चू दुबे (55), निवासी देवास के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश अपने भांजे पवन शर्मा (निवासी हालियाखेड़ी) के घर आया हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि राजेश शराब पीने का आदी था और संभवतः नशे की हालत में नाले में गिर जाने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी घनश्याम सिंह दांगी ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: यहां से भोपाल आता था MD, युवती बोली- सारिक के गुर्गे ने किया था दुष्कर्म, कहा- सबको खुश करो
नशे में गिरकर मौत की जताई जा रही आशंका
पुलिस और ग्रामीणों का मानना है कि मृतक शराब का आदी था और संभवतः अधिक शराब पीने के कारण नशे में संतुलन खो बैठा और नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें: लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?