{"_id":"693a91d02e4e54b24d00093a","slug":"sehore-newsminor-girl-rape-case-court-sentences-accused-shadab-to-life-imprisonment-in-sehore-sehore-news-c-1-1-noi1381-3722856-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sehore news: नाबालिग से दुष्कर्म कर गुजरात ले गया शादाब, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सख्त सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore news: नाबालिग से दुष्कर्म कर गुजरात ले गया शादाब, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सख्त सजा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर
Published by: सीहोर ब्यूरो
Updated Thu, 11 Dec 2025 05:09 PM IST
सार
सीहोर के शाहगंज में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में आरोपी शादाब खान को अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास सहित पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में सख्त सजा सुनाई। आरोपी पहले लड़की को बहला-फुसलाकर गुजरात ले गया था।
सीहोर के शाहगंज में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में आरोपी शादाब खान को अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास सहित पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में सख्त सजा सुनाई। आरोपी पहले लड़की को बहला-फुसलाकर गुजरात ले गया था।
विज्ञापन
जिला कोर्ट
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में अदालत ने आरोपी शादाब खान (19) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश स्मृता सिंह ठाकुर की अदालत ने पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी को कुल आजीवन व 20 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 3 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया।
Trending Videos
मामला उस समय सामने आया जब पीड़िता की मां मजदूरी से घर लौटी और बेटी लापता मिली। पड़ोसियों ने बताया कि एक युवक उसे बाइक पर ले गया है। देर रात तक लड़की के नहीं लौटने पर मां ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता की आरोपी शादाब से पहले से पहचान थी। शादी का झांसा देकर आरोपी ने पहले जंगल में दुष्कर्म किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते धराया जनजाति कार्य विभाग का लेखपाल, विभागीय जांच खत्म कराने के नाम पर मांगी थी घूस
गुजरात ले जाकर छिपाने की कोशिश
11 अक्टूबर 2024 को आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर इटारसी ले गया और वहां से गुजरात पहुंचा। कुछ दिनों बाद लड़की अपनी मां को याद कर रोने लगी, जिसके बाद आरोपी उसे बुधनी लेकर लौटा। इसी दौरान 14 अक्टूबर को पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
मजबूत साक्ष्यों ने दिलाई सजा
पुलिस की जांच में पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों से आरोप पुख्ता हो गए। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रेखा यादव ने अदालत में तर्क रखे। अदालत ने अपराध को नाबालिग की अस्मिता पर अत्यंत गंभीर आघात मानते हुए आरोपी को कठोरतम दंड सुनाया।

कमेंट
कमेंट X