{"_id":"68d8b9abf646a37039079b9b","slug":"mysterious-death-of-mother-son-in-ganeri-village-both-found-dead-inside-house-fear-of-murder-panics-in-village-seoni-news-c-1-1-noi1218-3457163-2025-09-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: गनेरी गांव में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, घर में दोनों मिले मृत, हत्या की आशंका से गांव में दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: गनेरी गांव में मां-बेटे की रहस्यमयी मौत, घर में दोनों मिले मृत, हत्या की आशंका से गांव में दहशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Sun, 28 Sep 2025 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
धनोरा थाना क्षेत्र के गनेरी गांव में शनिवार को घर के अंदर 65 वर्षीय प्रयागों बाई और उनके बेटे 29 वर्षीय निरंजन सरवैया मृत पाए गए। दरवाजा बंद होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस हत्या की आशंका जताकर जांच में जुटी है। घटना से गांव में दहशत और चर्चाओं का माहौल है।

गुनेर गांव में मां और बेटे के शव मिले हैं।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
धनोरा थाना क्षेत्र के गनेरी गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब घर के अंदर मां-बेटे के शव मिले। दरवाजा बंद होने और घर से कोई आहट न मिलने पर जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, तो टीम मौके पर पहुंची। घर खोलकर देखा गया तो 65 वर्षीय प्रयागों बाई सरवैया और उनका 29 वर्षीय बेटा निरंजन सरवैया मृत अवस्था में पड़े मिले। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरवाजा बंद था, पड़ोसियों ने जताया संदेह
ग्राम गनेरी में रहने वाले प्रयागों बाई और उनका बेटा निरंजन खेती-किसानी का काम करते थे। शनिवार को वे दोनों घर में अकेले थे। दोपहर तक घर का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से कोई आवाज भी नहीं आई। पड़ोसियों को अनहोनी का संदेह हुआ। उन्होंने तुरंत धनोरा पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाकर अंदर दाखिल हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- कटनी से मैहर आ रही मेमो ट्रेन पर पथराव, पत्थर इतना तेज था कि शीशा फोड़कर बच्चे के सिर पर लगा
अंदर का नजारा देख दंग रह गए लोग
जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खोला, अंदर का दृश्य देखकर ग्रामीण और पुलिसकर्मी दंग रह गए। मां-बेटे दोनों मृत अवस्था में पड़े हुए थे। शुरुआती जांच में यह साफ हुआ कि दोनों की मौत सामान्य नहीं है। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी।
पत्नी से अलग रह रहा था बेटा
निरंजन सरवैया करीब एक साल से पत्नी से अलग रह रहा था। उसकी पत्नी और बच्चे दुर्ग-भिलाई में रहते हैं। वहीं मां प्रयागों बाई बेटे के साथ गांव में ही रह रही थी। गांव के लोगों का कहना है कि निरंजन मेहनती और सीधा-सादा युवक था।
धनोरा थाना प्रभारी मनीष बंसोड़ ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मां-बेटे की हत्या किन कारणों से की गई और इस वारदात को किसने अंजाम दिया।
गांव में दहशत का माहौल
गांव में इस दोहरे मौत की वारदात के बाद से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लोग इसे हत्या मान रहे हैं और जल्द खुलासा करने की मांग कर रहे हैं।