{"_id":"67ea6543381333d7df09d687","slug":"seoni-fire-breaks-out-at-bike-mechanic-shop-goods-worth-lakhs-destroyed-seoni-news-c-1-1-noi1218-2782995-2025-03-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: बाइक मैकेनिक की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: बाइक मैकेनिक की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Mon, 31 Mar 2025 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार
सिवनी के छिंदवाड़ा रोड स्थित एक बाइक मैकेनिक की दुकान में सोमवार देर रात आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, जांच जारी है। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन व्यापारियों में चिंता है।

आगजनी से जला सामान
विज्ञापन
विस्तार
सिवनी शहर के छिंदवाड़ा रोड स्थित योगिराज टॉकीज के पास एक बाइक मैकेनिक की दुकान में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने की शुरुआत देर रात हुई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटों ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कुछ ही देर में पूरा सामान जलकर राख हो गया। दुकान में स्पेयर पार्ट्स, टायर, लुब्रिकेंट्स और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- युवक की हत्या कर जलाया शव, छह गिरफ्तार, मारपीट का बदला लेने के लिए रची थी साजिश
दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे आसपास की अन्य दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया गया। क्षेत्र में कई और दुकानें मौजूद थीं, अगर आग समय रहते नहीं बुझाई जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
आग लगने का कारण अज्ञात, जांच जारी
अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
ये भी पढ़ें- दुकान में भीषण आग, देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड ने बढ़ाया नुकसान
कोई जनहानि नहीं
आग से दुकान में रखा अधिकांश सामान पूरी तरह जल चुका है, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जो कि राहत की बात है। दुकान मालिक और स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मदद की मांग की है।
व्यापारियों में चिंता
इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।