सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seoni News ›   Seoni Hawala Scandal: Ten officers arrested so far for Rs 3 crore money laundering

सिवनी हवाला कांड: तीन करोड़ की रकम में फंसी एसडीओपी पूजा पांडे सहित पूरी टीम, अब तक दस गिरफ्तार, एक फरार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: अर्पित याज्ञनिक Updated Wed, 15 Oct 2025 02:21 PM IST
विज्ञापन
सार

सिवनी जिले में तीन करोड़ रुपये के हवाला कांड में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 में से 10 आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सस्पेंड एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम और कई आरक्षक शामिल हैं। जबलपुर रेंज के आईजी ने एएसपी आयुष गुप्ता को जांच सौंपी है।

Seoni Hawala Scandal: Ten officers arrested so far for Rs 3 crore money laundering
अब तक दस अधिकारी गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में तीन करोड़ रुपये के हवाला कांड में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसआईटी ने अब तक 11 में से 10 आरोपी पुलिसकर्मियों को हिरासत में ले लिया है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में एसडीओपी पूजा पांडे सहित कई पुलिस अफसरों पर डकैती, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिन 10 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें सस्पेंड एसडीओपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, प्रधान आरक्षक माखन इनवाती, आरक्षक योगेंद्र चौरसिया, आरक्षक नीरज राजपूत, आरक्षक जगदीश यादव, गनमैन केदार बघेल, आरक्षक रितेश वर्मा (चालक), प्रधान आरक्षक रविंद्र उइके और सुभाष सदाफल शामिल हैं। वहीं, प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला अब भी फरार बताया जा रहा है।

जबलपुर रेंज आईजी ने दिए जांच के आदेश
डीआईजी सिंह के मुताबिक, जबलपुर रेंज के आईजी प्रमोद कुमार वर्मा ने निलंबित पुलिसकर्मियों के संदिग्ध आचरण को लेकर एएसपी आयुष गुप्ता को शुरुआती जांच रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। इस जांच में जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम को हवाला की रकम की बरामदगी और स्रोत की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार हवाला के तीन करोड़ रुपये किसके हैं, कहां से आए और नागपुर क्यों भेजे जा रहे थे, यह अब तक साफ नहीं हो सका है।

एसआईटी जांच में तेजी
एसआईटी की जांच टीम में एएसपी जितेन्द्र सिंह, तीन अन्य कर्मचारी और लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे शामिल हैं। टीम रकम के स्रोत, लेन-देन के चैन और सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- सिवनी हवाला कांड : सीएम के निर्देश के बाद 11 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर, एसडीओपी पूजा पांडेय समेत पांच गिरफ्तार

हाईकोर्ट के वकील भी हुए सक्रिय
इस मामले ने कानूनी मोर्चे पर भी हलचल मचा दी है। हाईकोर्ट जबलपुर के वकील आशीष त्रिवेदी सिवनी पहुंचे और उन्होंने एफआईआर को जल्दबाजी में की गई कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने से पहले ही पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई।

“अधिकारियों के कहने पर ड्यूटी की थी” 
नाम न छापने की शर्त पर एक आरक्षक ने बताया कि उसे रात में फोन आया कि संदिग्ध वाहन की चेकिंग करनी है। वह घर पर था लेकिन अधिकारी के आदेश पर मौके पर पहुंच गया।
आरक्षक ने बताया, “एसडीओपी मैडम ने कहा था कि नगझर में खड़े रहो। रात करीब 12:30 बजे फोन आया कि सिलादेही आओ। वहां जंगल के पास कुछ वाहन खड़े थे। उसके बाद क्या हुआ, हमें नहीं बताया गया।”

पूजा पांडे पर गंभीर आरोप
सूत्रों के मुताबिक, जांच में यह बात सामने आई है कि एसडीओपी पूजा पांडे ने रकम का आधा हिस्सा दबाने की कोशिश की और कार्रवाई में देरी की। यही वजह रही कि अन्य पुलिसकर्मियों पर भी केस दर्ज किया गया, जिन्होंने केवल आदेश पालन किया था।

अब एसआईटी जांच में हर पुलिसकर्मी की भूमिका, रकम की आवाजाही और हवाला नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। मामला जितना पुलिसिया है, उतना ही रहस्यमय भी क्योंकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह रकम किसकी थी और इसे नागपुर क्यों भेजा जा रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed