{"_id":"695c7c55c066ae6fcd0e7e54","slug":"12-year-old-girl-drowns-in-canal-lack-of-security-arrangements-again-seoni-news-c-1-1-noi1218-3812050-2026-01-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Seoni News: नहर में डूबने से 12 वर्षीय बालिका की मौत, सुरक्षा इंतजामों की कमी फिर आई सामने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Seoni News: नहर में डूबने से 12 वर्षीय बालिका की मौत, सुरक्षा इंतजामों की कमी फिर आई सामने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी
Published by: सिवनी ब्यूरो
Updated Tue, 06 Jan 2026 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार
सिवनी जिले के नरेला गांव में नहर किनारे खेलते समय फिसलकर गिरने से 12 वर्षीय बालिका की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व रेस्क्यू टीम ने प्रयास किए, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे के कारण देर से शव निकाला जा सका। गांव में शोक का माहौल है।
डूबने से बच्ची की मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिवनी जिले के नरेला गांव में सोमवार शाम एक बेहद दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बालिका की नहर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब बालिका गांव के अन्य बच्चों के साथ नहर के पास खेल रही थी। खेल के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर नहर के गहरे पानी में जा गिरी। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक बालिका पानी में डूब चुकी थी।
मृतक बालिका की पहचान आंधी भलावी (12 वर्ष), पिता राजा गौण, निवासी नरेला, के रूप में हुई है। बालिका के नहर में गिरते ही साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस बल एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन शाम हो जाने के कारण अंधेरा फैल चुका था। साथ ही नहर में पानी की अधिक गहराई और तेज बहाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आईं।
थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि मौके पर उपलब्ध संसाधनों से काफी प्रयास किए गए, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू में समय लग गया। देर रात रेस्क्यू टीम ने बालिका को नहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही पूरे नरेला गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के आसपास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही सुरक्षा रेलिंग मौजूद है। बच्चों और ग्रामीणों का नहर किनारे आना-जाना आम बात है, जिससे भविष्य में भी ऐसे हादसों की आशंका बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- नर्मदापुरम पुलिस ने फर्जी डॉक्टर बन ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारे सुरक्षा रेलिंग, चेतावनी संकेत और प्रकाश व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पूरी कर ली है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं के पास सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर कमी को उजागर कर दिया है।
Trending Videos
मृतक बालिका की पहचान आंधी भलावी (12 वर्ष), पिता राजा गौण, निवासी नरेला, के रूप में हुई है। बालिका के नहर में गिरते ही साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस बल एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन शाम हो जाने के कारण अंधेरा फैल चुका था। साथ ही नहर में पानी की अधिक गहराई और तेज बहाव के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आईं।
थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि मौके पर उपलब्ध संसाधनों से काफी प्रयास किए गए, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू में समय लग गया। देर रात रेस्क्यू टीम ने बालिका को नहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही पूरे नरेला गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि नहर के आसपास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही सुरक्षा रेलिंग मौजूद है। बच्चों और ग्रामीणों का नहर किनारे आना-जाना आम बात है, जिससे भविष्य में भी ऐसे हादसों की आशंका बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- नर्मदापुरम पुलिस ने फर्जी डॉक्टर बन ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नहर के किनारे सुरक्षा रेलिंग, चेतावनी संकेत और प्रकाश व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पूरी कर ली है। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं के पास सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर कमी को उजागर कर दिया है।

कमेंट
कमेंट X