MP News: सिवनी के खेत में गिरा ट्रेनी विमान, तकनीकी खराबी के बाद हाईटेंशन लाइन से टकराकर क्रैश; बड़ा हादसा टला
सिवनी के आमगांव में प्रशिक्षण उड़ान पर निकला ट्रेनी विमान 33 केवी बिजली लाइन से टकराकर खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेनर पायलट और ट्रेनी पायलट घायल हुए, लेकिन खतरे से बाहर हैं। इंजन में पावर नहीं बन रही थी। हादसे से 90 गांवों की बिजली गुल हो गई।
विस्तार
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आमगांव में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। प्रशिक्षण उड़ान पर निकला एक ट्रेनी विमान 33 केवी हाई वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान असंतुलित होकर खेत में जा गिरा। हादसे में ट्रेनर पायलट अजित एंथोनी और ट्रेनी पायलट अशोक छावड़ा घायल हो गए, हालांकि दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रेड बर्ड एविएशन कंपनी का यह ट्रेनी विमान सुकतरा हवाई पट्टी से उड़ान भरकर अभ्यास उड़ान पर था। शाम करीब साढ़े छह बजे जब विमान लैंडिंग के लिए नीचे आ रहा था, तभी उसके पंख का निचला हिस्सा बादलपार सब स्टेशन से जुड़ी 33 केवी लाइन से टकरा गया। टक्कर के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और बिजली के तारों से तेज चिंगारियां निकलने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ सेकंड तक इलाके में अंधेरे और धुएं का माहौल हो गया।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर, अगले 3 दिन शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री से नीचे
खेत में लहराता हुआ गिरा विमान
लाइन से टकराने के बाद विमान पूरी तरह असंतुलित हो गया। कुछ ही सेकंड में वह खेत की ओर लहराता हुआ नजर आया और करीब 200 मीटर दूर जाकर खेत में क्रैश हो गया। राहत की बात यह रही कि विमान घनी आबादी पर नहीं गिरा, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। ग्रामीणों ने बताया कि धमाके की आवाज सुनते ही लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। कुछ लोग घबराए, तो कुछ ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत पायलटों की मदद शुरू कर दी।
ग्रामीण बने फरिश्ता, अस्पताल पहुंचाया
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त विमान से दोनों पायलटों को बाहर निकाला। और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को खतरे से बाहर बताया।
ये भी पढ़ें- महिला से धोखाधड़ी करने का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, पूजा-पाठ के नाम की थी साढ़े चार लाख की ठगी
‘इंजन में नहीं बन रही थी पावर’
कुरई थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विमान के इंजन में पावर जनरेट नहीं हो रही थी। पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की थी, लेकिन इसी दौरान विमान बिजली लाइन से टकरा गया। उन्होंने बताया कि मामले में तकनीकी विशेषज्ञों की टीम से जांच कराई जा रही है।
90 गांवों की बिजली गुल
हादसे के बाद 33 केवी लाइन ट्रिप हो गई, जिससे बादलपार और ग्वारी सब स्टेशन क्षेत्र के करीब 90 गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री सुभाष राय ने बताया कि तार टूटने और लाइन में फॉल्ट आने से सप्लाई बंद करनी पड़ी। विभाग का स्टाफ मौके पर मरम्मत कार्य में जुटा हुआ है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X