सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Stray dogs terror in Seoni: 13-year-old innocent dies

MP News: आवारा कुत्तों ने ली 13 साल की बच्ची की जान, घेरकर किया हमला; 'आदमखोर' उसे नोचते रहे, चीखती रही मासूम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: सिवनी ब्यूरो Updated Sat, 06 Sep 2025 02:00 PM IST
विज्ञापन
सार

सिवनी जिले के समनापुर गांव में आवारा कुत्तों के झुंड ने 13 वर्षीय अवनी विनोखे पर हमला कर उसकी मौत कर दी। सहेली भागकर बच गई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने अवनी को मृत घोषित किया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण की मांग उठी है। 

Stray dogs terror in Seoni: 13-year-old innocent dies
सिवनी में आवारा कुत्तों के हमले में एक बच्ची की मौत हो गई। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिवनी जिले के समनापुर गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। आवारा कुत्तों के झुंड ने 13 वर्षीय अवनी विनोखे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। अवनी की सहेली ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन वह इस भयावह मंजर को नहीं रोक सकी।

loader
Trending Videos


खेत से लौटते समय हुआ हादसा
घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की है, जब कक्षा 7वीं में पढ़ने वाली अवनी अपनी सहेली के साथ खेत से घर लौट रही थी। अचानक 4-5 आवारा कुत्तों ने दोनों को घेर लिया। अवनी की सहेली तो तेजी से भाग निकली, लेकिन अवनी कुत्तों के चंगुल में फंस गई। कुत्तों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसके गले और हाथों पर गहरे घाव हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- एक सप्ताह से दहशत फैला रहा मगरमच्छ पिंजरे में कैद, लगातार कर रहा था जानवरों शिकार, वन विहार भेजा

परिजनों का बिलखना, अस्पताल में टूटी उम्मीद
घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अवनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि अवनी एक होनहार और चुलबुली बच्ची थी, जिसके जाने से परिवार सदमे में है।

पुलिस ने शुरू की जांच
कान्हीवाड़ा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें- बालाघाट में बाघ का आतंक: आठ महीने में पांच की मौत, कन्हड़गांव में बुजुर्ग किसान शिकार, ग्रामीण दहशत में

आवारा कुत्तों का बढ़ता खतरा
यह घटना सिवनी में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को उजागर करती है। ग्रामीणों में आक्रोश और डर का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी को रोका जा सके। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed