{"_id":"691054dd7fe8af6b710ed485","slug":"police-cracked-the-case-of-stabbing-and-robbing-a-shopkeeper-in-jora-village-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3608745-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: जोरा गांव में दुकानदार से लूट मामले में पुलिस ने किया खुलसा, एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: जोरा गांव में दुकानदार से लूट मामले में पुलिस ने किया खुलसा, एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sun, 09 Nov 2025 05:02 PM IST
सार
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में किराना दुकान पर लूट और चाकू से हमले की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों—हैप्पी दुबे, उदय पांडे उर्फ चोंगा और एक नाबालिग—को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। चौथा आरोपी आशीष साकेत फरार है। पुलिस ने 5 हजार रुपए और चाकू बरामद किए।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में किराना दुकान पर लूट और चाकू से हमले की घटना में पुलिस ने तीन आरोपियों—हैप्पी दुबे, उदय पांडे उर्फ चोंगा और एक नाबालिग—को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। चौथा आरोपी आशीष साकेत फरार है। पुलिस ने 5 हजार रुपए और चाकू बरामद किए।
विज्ञापन
ब्यौहारी थाना क्षेत्र का मामला।
विज्ञापन
विस्तार
किराना दुकान में सामान लेने के बाद दबंगई दिखाते हुए बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, और दुकानदार पर चाकू से हमला कर बदमाश फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने अब लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक की तलाश पुलिस कर रही है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में दो नंबर की घटी थी।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि 2 नवंबर की रात तकरीबन 10 बजे ब्यौहारी थाना क्षेत्र के जोरा गांव में स्थित किराना दुकान में बुलेट में सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और दुकानदार उमेश कुमार गौतम से उन्होंने सिगरेट नमकीन ली। जब उमेश ने बदमाशों से पैसे मांगे तो आरोपी दुकानदार को अपना नाम बताते हुए कहने लगे कि तेरी हिम्मत कैसे हुई हमसे पैसा मांगने की। फिर बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए दुकानदार के साथ मारपीट की, और चाकू से हमला कर दुकानदार को घायल कर दुकान में रखे 15 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाली लगा रहे थे मजदूर, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा; तीन की मौत
पुलिस ने बताया कि पीड़ित दुकानदार ने घटना के बाद मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। एक आरोपी को उमेश पहचानता था और अन्य आरोपियों ने अपना नाम बता कर दुकानदार को धमकाया था। इससे सभी की पहचान हो गई, चारों आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। इसमें हैप्पी दुबे ब्यौहारी उदय पांडे उर्फ चोंगा निवासी जबलपुर एवं एक नाबालिग शामिल है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटी की रकम 5 हजार रुपए और चाकू जब्त किया है। आशीष साकेत वार्ड नंबर 9 ब्यौहारी की पुलिस तलाश कर रही है,जिसके पास घटना में उपयोग की गई बुलेट भी है।