{"_id":"690de64a6123037b530def4b","slug":"son-suspected-his-mother-of-practicing-witchcraft-on-his-wife-murdered-her-and-buried-her-body-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3601900-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक और कातिल बेटा: पत्नी पर जादू-टोने के शक में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, करतूत छिपाने दफना दिया शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक और कातिल बेटा: पत्नी पर जादू-टोने के शक में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, करतूत छिपाने दफना दिया शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Fri, 07 Nov 2025 08:30 PM IST
सार
शहडोल जिले के कुटेला गांव में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर शव को खेत में दफनाया। बेटे को शक था कि मां ने उसकी पत्नी पर जादू टोना किया है। हत्या में भतीजा और अन्य लोग भी शामिल थे। पुलिस ने बेटे और भतीजे को हिरासत में लिया, बाकी आरोपी फरार हैं।
विज्ञापन
शहडोल में फिर हुआ मां का कत्ल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहडोल जिले में फिर एक मां की उसके बेटे ने हत्या कर लाश को दफन कर दिया। महिला की हत्या में उसका पुत्र एवं भतीजा सहित अन्य आरोपी शामिल हैं। बेटे को शक था कि मां ने उसकी पत्नी पर जादू टोना किया है। इसी शक में उसने मां की जान ले ली।
Trending Videos
घटना गुरुवार रात जैतपुर थाना क्षेत्र के चौकी झींक बिजुरी के कुटेला गांव में हुई है। पुलिस के अनुसार महिला प्रेम बाई उर्फ प्रेमिया पति श्याम लाल (45) की हत्या हुई है। पुलिस ने कहा इस घटना में महिला का पुत्र सतेंद्र और भतीजा ओम प्रकाश के साथ गांव के कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार बेटे को शक था कि मां प्रेम ने उसकी पत्नी पर जादू टोना किया था। इसके चलते उसने भतीजे ओम प्रकाश एवं अन्य लोगों के साथ मिल कर मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने लाश को घर से दूर एक खेत में दफन कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला
कई लोगों ने देखा मारपीट करते
पुलिस के अनुसार हत्या धारदार हथियार और लाठी डंडों से की गई। गांव के लोगों ने कहा कि महिला के साथ बीती रात्रि जब मारपीट हो रही थी तब गांव के कई लोगों ने इसे देखा और सुबह सरपंच को इसकी जानकारी दी। सरपंच के साथ गांव के कुछ लोग पुलिस के पास पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को बताया गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि महिला की मौत के बाद उसके शव को एक खेत में दफन कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जानकारी जैतपुर एसडीएम और तहसीलदार को दी। तहसीलदार की उपस्थिति में शव को कब्र से निकलवाया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बेटा और भतीजा हिरासत में
पुलिस के अनुसार पुत्र और भतीजे को हिरासत में लिया गया है। अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। ममरा पंचायत सरपंच शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि कुटेला मेरे पंचायत का गांव है। महिला के पुत्र और भतीजे ने मिलकर महिला की हत्या की है। जादू टोना की बात को लेकर इनका विवाद हुआ था। इसकी जानकारी मुझे गांव के लोगों ने दी थी। सीएसपी मुख्यालय राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि जादू-टोने के संदेह में हत्या हुई है। आरोपी पुत्र व अन्य हिरासत में हैं, पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें- शहडोल कलेक्टर पर लगाई दो लाख की कॉस्ट, गलत हलफनामा प्रस्तुत करने पर कोर्ट सख्त
लगातार दूसरी घटना
इससे पूर्व शहडोल जिले के ही ब्यौहारी में एक पुत्र ने अपनी मां की हत्या की थी और वह शव के साथ 72 घंटे तक उसी घर में मौजूद रहा और शव के पास ही बैठ कर खाता पीता रहा। इसका खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया था। अब जैतपुर में मां की हत्या का यह मामला सामने आया है।