{"_id":"690ed57eead2ff4d190a65ba","slug":"the-much-talked-about-balbahra-murder-case-budhar-police-arrested-all-the-accused-23-went-to-jail-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3605022-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: बलबहरा डबल मर्डर केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार सभी आरोपी गिरफ्तार, 23 भेजे गए जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: बलबहरा डबल मर्डर केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फरार सभी आरोपी गिरफ्तार, 23 भेजे गए जेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sat, 08 Nov 2025 01:28 PM IST
सार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। घटना में तीसरा भाई घायल हुआ था, जिसका इलाज जारी है। घटना के बाद चौकी प्रभारी को निलंबित और पूर्व टीआई को हटाया गया था।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बहुचर्चित बलबहरा हत्याकांड मामले में पुलिस ने अब नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। घटना में दो सगे भाइयों की हत्या हुई थी। इस मामले में कुल 23 आरोपी शामिल थे। घटना दिवाली के दूसरे दिन घटी थी। घटना के बाद चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया था। टीआई बुढार को हटाया गया। नए टीआई ने कमान संभालते ही सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। अभी चार गिरफ्तार हुए हैं, जो घटना के बाद से फरार थे।
बुढार थाना क्षेत्र के चौकी केशवाही के बलबहरा गांव में दो भाईयों की पीट पीट कर हत्या उस समय की गई थी, जब दोनों भाई दिवाली के दूसरे दिन अपनी दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे। हत्या के बाद काफी दिनों तक घटना की चर्चा रही।
21 अक्तूबर को हुई थी वारदात
दिवाली के दूसरे दिन बलबहरा निवाशी राकेश तिवारी एवं राहुल तिवारी की आरोपी अनुराग शर्मा एवं उसके अन्य साथियों ने मिल कर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना में बीच बचाव करने आया तीसरा भाई भी घायल हुआ था। उसका उपचार आज भी अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ बुढार थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया था और कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें- हामिद ने 'कश्यप' बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल
अब फरार चार गिरफ्तार
बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल को एस पी ने हटाया और विनय सिंह गहरवार को बुढार थाने की कमान सौंपी। विनय सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से बीते दिनों 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की और अब चार और आरोपी गिरफ्तार किए गए है। जिसमें अमित साहू पिता रघुनाथ साहू, विशाल शाह पिता ओमप्रकाश शाह, शिवम यादव पिता संजय यादव, एवं आकाश मलिक पिता प्रकाश मलिक,सभी निवाशी अमलाई को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
बुढार थाना क्षेत्र के चौकी केशवाही के बलबहरा गांव में दो भाईयों की पीट पीट कर हत्या उस समय की गई थी, जब दोनों भाई दिवाली के दूसरे दिन अपनी दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे। हत्या के बाद काफी दिनों तक घटना की चर्चा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 अक्तूबर को हुई थी वारदात
दिवाली के दूसरे दिन बलबहरा निवाशी राकेश तिवारी एवं राहुल तिवारी की आरोपी अनुराग शर्मा एवं उसके अन्य साथियों ने मिल कर लाठी डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना में बीच बचाव करने आया तीसरा भाई भी घायल हुआ था। उसका उपचार आज भी अस्पताल में जारी है। घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ बुढार थाने पहुंच कर सरेंडर कर दिया था और कुछ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें- हामिद ने 'कश्यप' बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल
अब फरार चार गिरफ्तार
बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल को एस पी ने हटाया और विनय सिंह गहरवार को बुढार थाने की कमान सौंपी। विनय सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से बीते दिनों 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की और अब चार और आरोपी गिरफ्तार किए गए है। जिसमें अमित साहू पिता रघुनाथ साहू, विशाल शाह पिता ओमप्रकाश शाह, शिवम यादव पिता संजय यादव, एवं आकाश मलिक पिता प्रकाश मलिक,सभी निवाशी अमलाई को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पुलिस ने न्यायालय पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।