{"_id":"690eda784d1d8306a4030187","slug":"the-ti-became-a-tenant-to-catch-the-wanted-accused-and-then-surrounded-him-at-night-and-arrested-him-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3605024-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: जहां छिपा था पांच हजार का इनामी तस्कर, पुलिस ने वहीं लिया किराए पर कमरा; मौका मिलते ही दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: जहां छिपा था पांच हजार का इनामी तस्कर, पुलिस ने वहीं लिया किराए पर कमरा; मौका मिलते ही दबोचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: शहडोल ब्यूरो
Updated Sat, 08 Nov 2025 01:56 PM IST
सार
पुलिस ने तकनीकी इनपुट और मुखबिर की जानकारी पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सरकंडा क्षेत्र में तीन दिनों तक किरायेदार बनकर रेकी की और रात में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। बरामद गांजे की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई गई थी।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में इनामी आरोपी राहुल तिवारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी जंगल में एक कार से पुलिस ने लाखों रुपये का गांजा बरामद किया था। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी। घटना के बाद से एक आरोपी फरार था। जिसे पुलिस ने बिलासपुर सीजी से गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया था। पुलिस छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंची और किराएदार बनकर रेकी की। फिर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
क्या था मामला
खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी जंगल में 2024 के सितम्बर माह में पुलिस ने एक कार को जब्त किया, जिसमें एक कुंटल 74 किलो गांजा बरामद किया गया था। जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक थी। घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार कार में उड़ीसा से गांजा लोड हुआ था और गांजा बुढार की ओर जा रहा था। तभी पुलिस ने करकटी जंगल से गांजे से भारी कार को जब्त किया था। घटना के बाद से एक आरोपी फरार था।
ये भी पढ़ें- हामिद ने 'कश्यप' बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल
पांच हजार का था इनाम
घटना में शामिल राहुल तिवारी अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। पुलिस सितंबर 2024 से आरोपी राहुल की तलाश कर रही थी। तभी बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि वह छत्तीसगढ़ के सरकंडा क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस बनी किरायादार
थाना प्रभारी उमाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि हमें मुखबिर और तकनीकी बातों से पता लगा कि पांच हजार का इनामी राहुल तिवारी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में रह रहा है। वहां पर कई घर हैं और वह किस घर में रह रहा है हमें इसकी जानकारी इकट्ठा करनी थी। इसको लेकर थाना प्रभारी के साथ तीन पुलिसकर्मी खुद किराएदार बने और तीन कॉलोनी में तीन दिनों तक किराएदार बनकर रेकी की। आखिर कार राहुल का पुलिस ने पता लगाया और रात में पुलिस ने घेराबंदी कर इनामी आरोपी राहुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी जंगल में 2024 के सितम्बर माह में पुलिस ने एक कार को जब्त किया, जिसमें एक कुंटल 74 किलो गांजा बरामद किया गया था। जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक थी। घटना में शामिल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की थी। पुलिस के अनुसार कार में उड़ीसा से गांजा लोड हुआ था और गांजा बुढार की ओर जा रहा था। तभी पुलिस ने करकटी जंगल से गांजे से भारी कार को जब्त किया था। घटना के बाद से एक आरोपी फरार था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- हामिद ने 'कश्यप' बनकर तबाह कर दी नाबालिग की जिंदगी, मां और बुआ की मदद से खेला घिनौना खेल
पांच हजार का था इनाम
घटना में शामिल राहुल तिवारी अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र का रहने वाला था, जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। पुलिस सितंबर 2024 से आरोपी राहुल की तलाश कर रही थी। तभी बीते दिनों पुलिस को सूचना मिली कि वह छत्तीसगढ़ के सरकंडा क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार किया है।
पुलिस बनी किरायादार
थाना प्रभारी उमाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि हमें मुखबिर और तकनीकी बातों से पता लगा कि पांच हजार का इनामी राहुल तिवारी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में रह रहा है। वहां पर कई घर हैं और वह किस घर में रह रहा है हमें इसकी जानकारी इकट्ठा करनी थी। इसको लेकर थाना प्रभारी के साथ तीन पुलिसकर्मी खुद किराएदार बने और तीन कॉलोनी में तीन दिनों तक किराएदार बनकर रेकी की। आखिर कार राहुल का पुलिस ने पता लगाया और रात में पुलिस ने घेराबंदी कर इनामी आरोपी राहुल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।