{"_id":"6914641cf4c2b9baea0baf94","slug":"film-actor-vijay-raaz-visited-lord-mahakaleshwar-and-also-chanted-om-namah-shivay-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3620058-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: फिल्म अभिनेता विजय राज ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में किया जाप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: फिल्म अभिनेता विजय राज ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में किया जाप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन
Published by: उज्जैन ब्यूरो
Updated Thu, 13 Nov 2025 09:47 AM IST
सार
विजय राज अब तक 90 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1999 में भोपाल एक्सप्रेस से की थी और मानसून वेडिंग, रन, धमाल, दिल्ली बेली जैसी फिल्मों में अपने हास्य और संजीदा किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है।
विज्ञापन
बाबा महाकाल के दरबार में अभिनेता विजय राज।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता विजय राज ने आज विश्व प्रसिद्ध ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। इस दौरान में बाबा महाकाल की भक्ति में ली नजर आए। अपने नंदी हॉल से बाबा महाकाल को नमन किया और यहां ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भी दिखाई दिए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया द्वारा स्वागत एवं सत्कार किया गया।
Trending Videos
विजय राज को देखकर खुश हो गए श्रद्धालु
विजय राज कैसे कलाकार है जिन्होंने फिल्मों में कॉमेडी के साथ ही साथ कहीं संजीदा किरदारों को निभाया है जिन्हें दर्शकों ने पसंद भी किया है आज विजय राज को जैसे ही श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने अपने बीच देखा तो वह खुश हो गए कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली तो कुछ ना उनके ऑटोग्राफ भी लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
90 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं अभिनेता विजय राज
विजय राज एक भारतीय फिल्म कमेडिक अभिनेता, निर्देशक हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। विजय ने साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म भोपाल एक्सप्रेस से हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपना कदम रखा था। और अब तक एक्टर 90 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय से सभी का दिल जीता है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म मानसून वेडिंग में एक्टर के दुबे जी के रोल को लोगो द्वारा काफी सराहना मिली थी। जिसके बाद फिल्म रन, धमाल, दिल्ली बिल्ली जैसी कई फिल्मों में उनके कॉमेडिक रोल काफी प्रसिद्ध हुए।
ये भी पढ़ें- दद्दा धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, बोले- दद्दा जी ने समाज को सेवा और संस्कार का मार्ग दिखाया
रामगोपाल वर्मा की जंगली फिल्म में मिला था पहला मौका
विजय राज को फ़िल्मी दुनिया में पहला मौका राम गोपाल वर्मा की फिल्म जंगल से मिला। इसके बाद वह महेश भट्ट की फिल्म भोपाल एक्सप्रेस और मानसून वेडिंग में पीके दुबे के किरदार में नजर आए। दर्शकों को उनका यह कॉमिक अंदाज बेहद पसंद आया। आलोचकों ने भी उनके अभिनय की बेहद तारीफ की। साथ ही उन्हें इस फिल्म में उनके कॉमिक अंदाज के लिये कई सारे नामांकन भी मिले। राज को उनकी पहली फिल्म बतौर लीड एक्टर रघु रोमियो मिली। इस फिल्म में उनका किरदार बेहद सुलझा हुआ था। जो दर्शकों समेत आलोचकों को भी पसंद आया।राज साल 2004 में अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला स्टारर फिल्म रन में नजर आये। इस फिल्म में उन्होंने दर्शकों को अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से खूब हंसाया। इसके बाद वह फिल्म डेली-बेली में भी नजर आ चुके हैं।