{"_id":"6512ea61be0346315c0a3e0c","slug":"shajapur-ambulance-broken-in-shajapur-district-hospital-patient-dies-due-to-lack-of-oxygen-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP में बीमारू अस्पताल! यहां एंबुलेंस धक्का लगाकर चालू होता है, ऑक्सीजन है फिर भी मरीज की मौत हो जाती है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP में बीमारू अस्पताल! यहां एंबुलेंस धक्का लगाकर चालू होता है, ऑक्सीजन है फिर भी मरीज की मौत हो जाती है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 26 Sep 2023 07:57 PM IST
विज्ञापन
सार
शाजापुर का जिला अस्पताल खुद बीमार है, कभी ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज की मौत हो जाती है, तो कभी मरीज को रेफर करने के लिए परिजनों को 108 एंबुलेंस को धक्का लगाकर चालू करना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार हैं कि कुंभकर्ण की नींद सो रहे हैं।

एंबुलेंस चालू करने के लिए धक्का लगाते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाजापुर जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना उपचार करने के लिए आते हैं। लेकिन इन दिनों जिला अस्पताल को ही उपचार की जरूरत है। सोमवार रात अस्पताल में भर्ती एक मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण जान गंवानी पड़ी।
विज्ञापन

Trending Videos
जिला अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं और अस्पताल की नई और पुरानी बिल्डिंग के सभी वार्डों में ऑक्सीजन लाइन भी डाली हुई है। बावजूद उसके अस्पताल में भर्ती मरीज को सिलेंडर से ऑक्सीजन क्यों दी गई, इस पर भी मृतक मरीज के परिजनों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरी तरफ मंगलवार को जिला अस्पताल में एक प्रसूता को रेफर किया गया था। लेकिन 108 एंबुलेंस चालू नहीं हुई। प्रसूता के परिजन प्रसूता को तड़पता देख 108 एंबुलेंस को धक्का लगाकर चालू करने की जुगत में जुट गए। करीब 10 मिनट तक प्रसूता के परिजन और अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा एंबुलेंस को धक्का लगाया गया। तब कहीं जाकर 108 एंबुलेंस चालू हुई और प्रसूता को उपचार के लिए ले जाया गया।
वहीं, इस पूरे मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर बीएस मैना का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन डली हुई है। बावजूद उसके डॉक्टर ने सिलेंडर के ऑक्सीजन क्यों लगाई या जांच का विषय है। वहीं, एंबुलेंस को लेकर उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस भोपाल से संचालित होती है, इसमें हमारा कोई दखल नहीं है।