सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Agar Malwa News ›   Bhopal: Four districts of Madhya Pradesh became malaria free, now after cities, volunteers will go to villages

Bhopal: मध्य प्रदेश के चार जिले हुए मलेरिया मुक्त, अब शहरों के बाद 15 जिलों में गांव-गांव जाएंगे वॉलिंटियर

न्यूज डेस्क,अमर उजाला भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Thu, 12 Jun 2025 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रदेश के चार जिले हरदा, आगर-मालवा, विदिशा और शाजापुर जहां मलेरिया के केस जीरो हो गए हैं। शहरों के साथ अब गांवों में भी मलेरिया को कंट्रोल करने की प्लानिंग की गई है।  15 जिलों के प्रत्येक गांव में एक-एक वालंटियर भेजे जाएंगे। 

Bhopal: Four districts of Madhya Pradesh became malaria free, now after cities, volunteers will go to villages
मलेरिया मच्छर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बारिश का महीना शुरू होते ही मच्छर जनित बीमारियां डेंगू,मलेरिया के केस बढ़ने लगते हैं। इसे लेकर विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है।  प्रदेश के चार जिले हरदा,आगर-मालवा, विदिशा और शाजापुर में मलेरिया के केस जीरो हो गए हैं । यह विभाग की बड़ी उपलब्धि है। शहरों के साथ अब गांवों में भी मलेरिया को कंट्रोल करने की प्लानिंग की गई है। शुरुआती दौर में एंबेड परियोजना के सहयोग से प्रदेश के 15 जिलों के प्रत्येक गांव में एक-एक वॉलिंटियर भेजे जाएंगे। ये वॉलिंटियर गांव में लोगों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे और जिस क्षेत्र में लार्वा पाया जाएगा वहां हफ्ते में एक बार पहुंच कर इसे कंट्रोल करने का काम करेंगे।
loader
Trending Videos

 
इन जिलों के हर गांव में जाएंगे वॉलिंटियर
गावों में मच्छर जनित बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए एंबेड परियोजना फैमली हेल्थ इंडिया के सहयोग से प्रदेश के 15 जिले शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, विदिशा, भोपाल, जबलपुर, नीमच, रीवा, सीधी, बालाघाट, सिवनी और इंदौर के गांवों में वॉलिंटियर भेजे जाएंगे। एंबेड परियोजना के डॉ. संतोष भार्गव ने बताया कि यह अभियान 1 जुलाई से शुरू किया जाएगा। उन्होने बताया कि इससे पहले बालाघाट जिले में प्रयोग किया गया था। जिसके बाद केसों में काफी कमी आई इस लिए अब प्रदेश के 15 जिलों में शुरू किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-देशभर में चर्चा में आया भोपाल का रेलवे ओवर ब्रिज, 90 डिग्री वाले ओवर ब्रिज के डिजाइन पर उठ रहे सवाल


ऐसे कम हुए प्रदेश में मलेरिया केस
मध्य प्रदेश में मलेरिया कम होने के प्रमुख कारण मलेरिया विभाग नगर निगम और एंबेड परियोजन के सहयोग से प्रदेश भर में जनजारूरता अभियान चलाया, स्कूल, कॉलेज से लेकर धर्मगुरुओं को भी इस अभियान में शामिल किया अभियान में एंबेड परियोजना के कर्मचारी झुग्गी बस्तियों तक पहुंच कर लोगों को जागरूर किया।

प्रदेश में मलेरिया के पिछले 6 साल में ऐसे घटी मरीजों की संख्या
वर्ष         कुल जांच      रोगियों की संख्या

2019       10069562     14147
2020       9056958       6760
2021       9864546       3181
2022      11031117       3826
2023      11381858      3794
2024      11899684      3247

यह भी पढ़ें-राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, बोले- अविवाहित पुरुष डरने लगे हैं


मलेरिया को जड़ से समाप्त करना लक्ष्य
वाहक जनित रोग नियंत्रण राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हिमांशु जायसवार ने बताया कि विभाग और एंबेड परियोजान के सहयोग से चलाए गए अभियान से हमने चार जिलों को मलेरिया मुक्त कर दिया है। अब प्रदेश के 15 जिलों के गांवों में अभियान चलाने की तैयारी है। मलेरिया को जड़ से समाप्त करना है। इससे लिए हर तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं।
 
 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed