आगर मालवा जिले के बड़ागांव से गाय के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। आरोपित न सिर्फ पुलिस के हत्थे चढ़ा, बल्कि ग्रामीणों के गुस्से का भी शिकार हो गया। पुलिस की मौजूदगी में आरोपी को जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय मोहम्मद शहीद पर गाय के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता बड़ागांव चौकी पहुंचे और पुलिस को आवेदन सौंपा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। गुस्साए लोगों ने आरोपी को जूतों की माला पहनाई और गांव में जुलूस निकाल दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- MP News: मध्य प्रदेश के 10 टाइगर भेजे जाएंगे ओडिशा, राजस्थान और छत्तीसगढ़; ट्रांसलोकेशन की तैयारियां तेज
फिलहाल नलखेड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हिंदू संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि गाय सनातन धर्म में पूजनीय है और इस तरह का कृत्य आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने मांग की कि मामले में ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह का अमानवीय कार्य करने की हिम्मत न कर सके। नगर में भी इस घटना की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। लोगों ने इसे गलत संदेश देने वाला काम बताया और कहा कि कड़ी कार्रवाई से ही ऐसे लोगों को सबक सिखाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Indore: इंदौर के ट्रक हादसे में घायल किशोरी को एयर एम्बुलेंस से मुंबई भेजा,हाथ में हुआ संक्रमण