{"_id":"68ce867b8462f698180acf28","slug":"video-rampur-bushahr-workshop-organized-at-government-model-senior-secondary-school-taklech-2025-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"रामपुर बुशहर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में कार्यशाला का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रामपुर बुशहर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में कार्यशाला का आयोजन
पीएम श्री राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय विशेषज्ञ संसाधन व्यक्ति के रूप में छात्र पदम स्कूल रामपुर के प्रशिक्षित विज्ञान स्नातक जगदेव चंद शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीन आविष्कारों के साथ वैश्वीकरण के इस दौर में विज्ञान की नवीनतम खोजों व विज्ञान के महत्व के बारे में कक्षा छठी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विस्तार से बताया। इसके साथ कुछ क्रियाकलाप और अन्य गतिविधियों के माध्यम से भी बच्चों को विज्ञान विषय में अभिरुचि व अभिप्रेरणा के लिए प्रेरित किया। आने वाले समय में ईको फ्रेंडली ग्रीन विज्ञान पर आधारित आविष्कारों पर अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। साइबर क्राइम सुरक्षा से भी बच्चों को अवगत कराया। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने संसाधन व्यक्ति जगदेव चंद शर्मा का आभार जताया और बच्चों से उनके अमूल्य विचारों को अपने जीवन में अमल करने की अपील की। मंच का संचालन प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र अशोक मेहता ने बखूबी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नेक राम चौहान, सुनील मेहता, गोविंद सिंह शाक्य, ममता कायथ, संजय नेगी, विजयपाल, दीपक, नरेश, शशी नेगी, उषा और नरेश ठाकुर सहित बीएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।