जिले में बीजेपी के सिलावद मंडल अध्यक्ष पर लेडी हेड कांस्टेबल ने छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है, जबकि विधायक ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिले में 17 सितंबर की शाम हुई इस घटना ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। 30 वर्षीय लेडी हेड कांस्टेबल ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सिक लीव पर थी और बाजार में सामान खरीदने गई थी। भारत मार्ट के पास कार खड़ी करने के बाद जैसे ही वह दुकान की ओर बढ़ी, तभी बीजेपी के सिलावद मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने उसकी कार का गेट खोलकर जबरन अगली सीट पर बैठते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और अपने साथ चलने के लिए दबाव बनाया।
महिला का आरोप है कि उसने विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि वह उसे बड़वानी में नौकरी नहीं करने देगा, उसका ट्रांसफर करवा देगा और जान से मार देगा। इसके बाद अजय यादव कार से उतरकर वहां से चला गया।
यह भी पढ़े-
पूर्व महापौर और यातायात आरक्षक का विवाद पहुंचा थाने, निलंबन के बाद पुलिस कर्मी पर एफआईआर दर्ज
पुलिस की कार्रवाई और विधायक की चेतावनी
घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अजय यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75, 78, 296, 351(3) और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। मनावर विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यदि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आदिवासी समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी के पद अब अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाने बनते जा रहे हैं।
आरोपी की सफाई, बताया राजनीतिक षड्यंत्र
इधर, बढ़ते विवाद को देखते हुए अजय यादव ने वीडियो जारी कर खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह सब राजनीतिक साजिश है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि घटना की शिकायत 24 घंटे बाद दर्ज कराई गई है।