{"_id":"68cd97567a3938e94a0936d7","slug":"video-accused-of-theft-from-jewellery-shop-arrested-in-police-encounter-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Greater Noida Encounter: सर्राफा की दुकान से चोरी के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Greater Noida Encounter: सर्राफा की दुकान से चोरी के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा ब्यूरो
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:18 PM IST
बिसरख कोतवाली पुलिस ने सर्राफा की दुकान से चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए जबकि एक महिला आरोपी को कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान दबोचा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब छह लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार और दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं। 13 सितंबर की रात गांव ऐमनाबाद स्थित एक सर्राफा की दुकान से सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए गए थे। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर 14 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया था।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल का कहना है कि शुक्रवार को इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस टीम ऐस सिटी गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान चार मूर्ति की ओर से आ रही एक वैगनआर कार को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार तेज गति से एस्टर लिंक रोड की तरफ भाग निकले। पीछा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सोनू और गौरव नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से कार सहित दोनों आरोपियों को दबोच लिया जबकि कॉम्बिंग में उनकी साथी महिला काजल भी गिरफ्तार कर ली गई। सोनू विजयनगर गाजियाबाद जबकि गौरव गांव पतवाड़ी व काजल तिगरी गांव में रहती है।
थपुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सोनू पर लूट, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और चोरी समेत आठ मामले दर्ज हैं। गौरव भी लूट व चोरी के मामलों में वांछित रहा है। वहीं महिला आरोपी काजल के खिलाफ सूरजपुर थाने में गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी सर्राफा बाजार में वारदात कर चोरी का माल बेचने की फिराक में थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।