{"_id":"68cd414a44d68770aa029b3b","slug":"video-slogans-of-give-justice-to-ladli-echoed-on-the-nepal-border-as-well-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"लाडली हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर झूलाघाट में जनजागरूकता रैली, कांग्रेस नेता लुंठी के नेतृत्व में सजा की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लाडली हत्याकांड: न्याय की मांग को लेकर झूलाघाट में जनजागरूकता रैली, कांग्रेस नेता लुंठी के नेतृत्व में सजा की मांग
दरिंदगी का शिकार हुई लाडली को न्याय के लिए भारत-नेपाल सीमा पर झूलाघाट में भी जनजागरूकता रैली निकाली गई। कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह लुंठी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने लाडली के हत्यारे को सजा दिलाने की मांग करते हुए कहा कि उसे बेकसूर बताकर छोड़ना बच्ची और परिवार के साथ अन्याय है। इस दौरान लोगों ने लुंठी और भूतपूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष पिथौरागढ़ शमशेर महर के साथ झूलाघाट-जौलजीबी चौक से बाजार होते हुए भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय झूला पुल तक नारेबाजी करते हुए यहां से बाजार में रैली निकाली। सभी ने स्थानीय लोगों से न्याय के लिए चल रहे संघर्ष में साथ देने की अपील की। लाडली के ताऊ भी रैली में मौजूद रहे। रैली में होटल एसोसिएशन पिथौरागढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, ग्राम प्रधान मजिरकांडा रेखा भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला भट्ट, मीना पंगरिया, कविता भट्ट, हरिप्रिया भट्ट, निर्मला पंगरिया, मीना भट्ट, दिवाकर भट्ट, राजेन्द्र भट्ट व अन्य लोग मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।