{"_id":"6963dd0b91bc16a6fa0e9a3f","slug":"lakhtoli-team-won-the-match-by-three-runs-pithoragarh-news-c-230-1-pth1005-136979-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: लाखतोली की टीम ने तीन रन से जीता मुकाबला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: लाखतोली की टीम ने तीन रन से जीता मुकाबला
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। स्व. नंदन सिंह मेहता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को गुवाहाटी क्लब और लाखतोली की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लाखतोली की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 54 रन बनाए। जवाब में गुवाहाटी क्लब की टीम 51 रन ही बना सकी। महेश मैन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहां मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री जगदीश मेहता, प्रिंस डोबाल, जसबीर डोबाल आदि थे। संवाद
मदकोट और राप्ती ने जीता क्रिकेट मैच
बंगापानी (पिथौरागढ़)। सेरा-सिर्तोला के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मदकोट और राप्ती ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहला मैच बरम और मदकोट-बी के बीच हुआ। मदकोट-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। जवाब में बरम की टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरा मुकाबला राप्ती और चुलकोट-बी के बीच हुआ। राप्ती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन का लक्ष्य चुलकोट के सामने रखा। कृष्णा दानू ने 67 रनों का योगदान दिया। जवाब में चुलकोट की टीम ने 66 रन पर ही सिमट गई। संवाद
Trending Videos
मदकोट और राप्ती ने जीता क्रिकेट मैच
बंगापानी (पिथौरागढ़)। सेरा-सिर्तोला के खेल मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मदकोट और राप्ती ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पहला मैच बरम और मदकोट-बी के बीच हुआ। मदकोट-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। जवाब में बरम की टीम 88 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरा मुकाबला राप्ती और चुलकोट-बी के बीच हुआ। राप्ती ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन का लक्ष्य चुलकोट के सामने रखा। कृष्णा दानू ने 67 रनों का योगदान दिया। जवाब में चुलकोट की टीम ने 66 रन पर ही सिमट गई। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन