{"_id":"68cd482b837bc2bd89019c19","slug":"video-video-shakashhaka-na-parathhanamatara-sa-ka-apal-2011-sa-parava-nayakata-shakashhaka-ka-taiita-sa-makata-thalna-ka-maga-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: शिक्षकों ने प्रधानमंत्री से की अपील, 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्ति दिलाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: शिक्षकों ने प्रधानमंत्री से की अपील, 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्ति दिलाने की मांग
उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ, सुल्तानपुर इकाई ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया, साथ ही प्रधानमंत्री से अपील की है कि वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की अनिवार्यता से मुक्ति दिलाई जाए।
संघ ने सर्वोच्च न्यायालय के उस निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का अनुरोध किया है, जिसमें इन शिक्षकों के लिए टेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने 01 सितंबर 2025 को एक निर्णय दिया है।
इसके अनुसार, जिन कार्यरत शिक्षकों की सेवानिवृत्ति में पाँच वर्ष से अधिक का समय शेष है, उन्हें दो वर्ष के भीतर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। ऐसा न करने पर उनकी सेवाएँ सुरक्षित नहीं रहेंगी। शिक्षकों का तर्क है कि उत्तर प्रदेश में टीईटी योग्यता 27 जुलाई 2011 से अनिवार्य की गई थी। इससे पहले नियुक्त सभी शिक्षक उस समय पद के लिए निर्धारित योग्यताओं को पूरा करके ही मौलिक रूप से नियुक्त हुए थे। उनकी नियुक्ति के बाद कोई अन्य योग्यता लागू करना न्यायोचित नहीं है।
इस निर्णय से प्रदेश और देश भर के लाखों शिक्षक मानसिक रूप से असहज महसूस कर रहे हैं। संघ ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि भारत सरकार की ओर से इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए, या कोई ऐसा अध्यादेश लाया जाए जिससे पहले से नियुक्त शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्ति मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।