सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा और मित्रपुरा तहसील क्षेत्र में शुक्रवार को अचानक आई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब 40 मिनट से एक घंटे तक चली तेज हवा और तूफानी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। देखते ही देखते सड़के दरिया बन गईं और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दुकानों और मकानों में घुसा पानी
बारिश इतनी तेज हुई कि चौथ का बरवाड़ा के रेलवे स्टेशन चौराहा, सब्जी मंडी मार्ग और पुलिस थाना मार्ग पर हालात बेकाबू हो गए। पानी भरने से 100 से अधिक दुकानों और 50 से अधिक मकानों में जलभराव हो गया। अचानक आई इस आफत ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया और उन्हें अपने सामान तक को सुरक्षित करने का मौका नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: ग्राफिक्स से समझें माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना, PM मोदी रखेंगे बिजलीघर की आधारशिला
किसानों की फसल पर मंडराया संकट
बारिश का असर केवल कस्बाई इलाकों तक सीमित नहीं रहा। खेतों में पानी भरने से किसानों की बाजरे की फसल को नुकसान पहुंचा है। वहीं, जल्द बोई जाने वाली सरसों और अन्य रबी फसलों पर भी संकट खड़ा हो गया है। किसानों का कहना है कि खेतों में पहले से पानी भरा हुआ था और अब अतिरिक्त बारिश ने स्थिति और गंभीर कर दी है।
औसत से दोगुनी हुई बारिश
इस वर्ष जिले में औसत से दोगुनी से अधिक बारिश हो चुकी है। लगातार हुई बरसात से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। पिछले करीब 12 दिनों से बारिश का दौर थमने और धूप निकलने से आम लोगों के साथ-साथ किसानों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर से भारी बारिश ने चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: सरकारी कर्मचारी ने क्वार्टर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में उड़ेला दर्द- मुझे चाय का कप समझा