शुक्रवार को त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के चाकघाट कृषि उपज मंडी में आयोजित विंध्य विकास संकल्प सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्षेत्रवासियों को कुल 162.31 करोड़ की विकास-परियोजनाओं की सौगात दी। सम्मेलन में स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और रोजगार से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्टों की घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें- सिंधिया परिवार की 40,000 करोड़ की संपत्ति का विवाद, हाईकोर्ट ने दी ज्योतिरादित्य और तीनों बुआओं को ये सलाह
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योंथर, उत्तर प्रदेश के लिए मध्यप्रदेश का प्रवेश द्वार है। टमस नदी और पर्याप्त भूमि होने के कारण यह क्षेत्र औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल है। औद्योगिक निवेश से विंध्य क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सड़क, बिजली, खेल स्टेडियम और अन्य जनहितकारी सुविधाओं का विकास कर रही है। सिंचाई परियोजनाएँ, कृषि सुधार, रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान है। सीएम यादव ने त्योंथर को औद्योगिक विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने 400 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। यह क्षेत्र पूरी तरह से औद्योगिक निवेश के लिए समर्पित होगी। त्योंथर के सिविल अस्पताल को वर्तमान 50-बिस्तरों से बढ़ाकर 100-बिस्तरों का अस्पताल बनाने की भी घोषणा हुई, जिससे स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर होंगी। त्योंथर में आईटीआई खोलने की घोषणा की गई, ताकि युवाओं को तकनीकी शिक्षा मिल सके और स्वरोजगार एवं नौकरी के अवसर बढ़ें।
ये भी पढ़ें- डिजिटल फरेब: अनजान वॉट्सएप कॉल से इश्क में पड़ी डॉक्टर की पत्नी, प्रेमी की इस शर्मनाक डिमांड ने कर दिया बर्बाद
सीएम ने कहा कि निजी संस्थान द्वारा 125 करोड़ की लागत से कृषि-पराली एवं भूसे से कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र स्थापित किया जाएगा। आज इसका भूमि पूजन हुआ। इससे पराली की समस्या हल होगी, किसानों को अतिरिक्त आय होगी और करीब 18,000 टन खाद का उत्पादन संभव होगा, साथ ही रोजगार सृजन होगा। सीएम ने कहा कि लाडली बहनों को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि अब 1,500 हो गई है। आम बागवानी को बढ़ावा मिलेगा; एक एकड़ पर आम की बगिया लगाने वालों को 4,10,000 तक की सहायता राशि दी जाएगी। गौपालन हेतु गौशालाओं के लिए योजना, 25 गाय तक रखने वालों को सहायता; ₹40 लाख तक की योजना है जिसमें से कुछ हिस्सा अनुदान के रूप में मिलेगा। आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज की सुविधा। गंभीर मामलों में हेलीकॉप्टर और एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध होगी। दुर्घटना में दिवंगत जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर जीना वर्मा के परिवार को मुख्यमंत्री ने ₹4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।