जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाकर लोगों को ठगने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। हालांकि आरोपी ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की थी लेकिन एनईबी थाना पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश सैनी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि यह मामला जुलाई 2025 में राकेश प्रजापत की शिकायत के बाद सामने आया। उस समय आरोपी दंपति को पहले ही किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि ओमप्रकाश सैनी ने आरती कुमारी का फर्जी आधार कार्ड बनाया था, जिसमें 200 फुट रोड, रणजीत नगर का पता दर्शाया गया था। इसका मकसद पुलिस को गुमराह करना और कार्रवाई से बचना था।
ये भी पढ़ें: Dausa News: जमानत पर जेल से बाहर आते ही हिस्ट्रीशीटर ने किया शक्ति प्रदर्शन, पुलिस ने साथियों समेत दबोचा
पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच के बाद आरोपी को फर्जी दस्तावेज बनाने में शामिल पाया गया अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश सैनी पहले भी अपनी पत्नी के साथ अन्य मामलों में गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन बाद में यह फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में भी आरोपी पाया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कई लोगों से 1 से 5 लाख रुपये तक की ठगी की थी। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराध गंभीर श्रेणी के हैं और इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।