शहर के बहीर इलाके में समुदाय विशेष के धर्म से जुड़े मामले में कथित विवादित टिप्पणी को लेकर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी, सिटी सीओ राजेश विद्यार्थी, आरपीएस सत्यप्रकाश सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।
भीड़ को देखते हुए सदर कोतवाली, मेहंदवास, पुरानी टोंक समेत कई थानों के जवानों को भी मौके पर तैनात किया गया। समुदाय विशेष के लोगों ने मामले में अभद्र धार्मिक टिप्पणी के आरोपों को लेकर पुलिस को परिवाद सौंपा। पुलिस की समझाइश के बाद भीड़ शांत होकर रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में प्रोबेशनर उपनिरीक्षक गिरफ्तार, जानें
पुलिस ने बताया कि फिलहाल केवल एक पक्ष की ओर से परिवाद दर्ज हुआ है और धर्म से जुड़ी कथित टिप्पणी से जुड़ी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि किसी भी संदिग्ध बात या अफवाह के सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी ने जिलेवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सोशल मीडिया पर सचेत रहने की अपील की। पुलिस की साइबर टीम सभी प्लेटफार्मों पर पैनी नजर रखे हुए है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।