केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में अपने आवास पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत की। उन्होंने जोधपुर जिला अध्यक्ष द्वारा आरएसएस और भाजपा पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में अभद्र भाषा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने भी लोकतंत्र में स्वच्छता और संयम की बात की थी, महात्मा गांधी ने भी जीवन में संयम और वाणी पर नियंत्रण की शिक्षा दी थी।
शेखावत ने कहा कि जिन लोगों ने बाबा साहब और गांधी के नाम पर राजनीति करते हुए अभद्र भाषा का उपयोग किया, उन्हें ये संस्कार वर्तमान में कांग्रेस के नेताओं से मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा का प्रतिकार जरूरी है लेकिन कांग्रेस को आत्ममंथन भी करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पारस भंडारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने गलत को स्वीकार कर जिला अध्यक्ष को क्षमा मांगने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: ईडी की कार्रवाई में 20 बैंक खातों और धर्म परिवर्तन नेटवर्क का खुलासा, करोड़ों का लेन-देन उजागर
दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की जीत को लेकर शेखावत ने कहा कि यह राष्ट्रवादी विचारधारा की जीत है और विकसित भारत के संकल्प की सफलता का प्रतीक है। उन्होंने सभी छात्रसंघ उम्मीदवारों का धन्यवाद किया और एबीवीपी के पूरे पैनल को बधाई दी।
शेखावत ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में यह परिणाम दर्शाता है कि युवा पीढ़ी राष्ट्रीय हित में काम करने वाले और राष्ट्रवादी सोच रखने वाले लोगों के साथ खड़ी है, न कि भ्रम फैलाकर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने वालों के साथ।