{"_id":"6853ba48e7b6d2c8ed0f6651","slug":"shajapur-news-horrible-road-accident-in-rajgarh-four-people-died-after-the-car-collided-with-the-divider-2025-06-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, चालक की आंख लगते ही डिवाइडर से टकराई कार, चार की मौत, पांच घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा, चालक की आंख लगते ही डिवाइडर से टकराई कार, चार की मौत, पांच घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शाजापुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 19 Jun 2025 12:52 PM IST
सार
कार सवार लोग अयोध्या से सूरत जा रहे थे और हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। हादसे के बाद ट्रक और एंबुलेंस चालकों ने मिलकर बचाव कार्य किया। घायलों का उपचार राजगढ़ जिला अस्पताल में जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विज्ञापन
घायलों को लाया गया अस्पताल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजगढ़ जिले के पचोर में एक भीषण कार हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सयूवी 500 कार हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ा। पांच लोग घायल हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग अयोध्या से सूरत जा रहे थे। राजगढ़ में ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे हादसा हो गया। अहमदाबाद जा रहे एक एम्बुलेंस चालक और ट्रक ड्राइवरों ने मिलकर कार का दरवाजा तोड़ा। उन्होंने शवों और घायलों को बाहर निकाला। पचोर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को पचोर एम्बुलेंस से पचोर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- होटल मैनेजर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, होने वाली थी शादी, जांच में जुटी पुलिस
अहमदाबाद जा रहे एंबुलेंस चालक यग्नेश भाई रावल ने हादसे के बाद कार से धुआं उठता देखा। उन्होंने ट्रक चालकों की मदद से कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। इसी दौरान पचोर पुलिस भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- राजधानी भोपाल में छह थाना प्रभारियों का फेरबदल, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई
ड्राइवर को आई थी झपकी
घटना के समय पिता भोलेनाथ दुबे दूसरे वाहन में थे। मौके पर मौजूद आयुष दुबे ने बताया कि वो लोग बुधवार शाम को दुबेपुरवा भवानीपुर मोजा जिला गोंडा से सूरत जाने के लिए दो कार से निकले थे। एक घंटे पहले ड्राइवर ने बोला नींद की झपकी आ रही है। तो हम सबने ढाबे पर चाय पी। इसके निकले तभी ये हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी ओर जिला अस्पताल पहुंचे घायलों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। पुलिस द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है। मृतक दोनों महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव स्वजन को सौंप जाएंगे।