{"_id":"68ab0cc0dec528cca60ef937","slug":"shivpuri-a-terrible-kalyug-has-arrived-retired-dsps-wife-and-children-beat-him-up-for-money-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3321842-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"शर्मनाक: रिटायर्ड DSP को जमीन पर पटककर पीटा, पत्नी-बेटों ने रस्सी से बांधकर घसीटा, कपड़े भी उतारे; जानें क्यों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शर्मनाक: रिटायर्ड DSP को जमीन पर पटककर पीटा, पत्नी-बेटों ने रस्सी से बांधकर घसीटा, कपड़े भी उतारे; जानें क्यों
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Sun, 24 Aug 2025 07:34 PM IST
विज्ञापन
सार
भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव में सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव को उनकी पत्नी और दो बेटों ने रिटायरमेंट के 20 लाख रुपये को लेकर रस्सी से बांधकर मारपीट की। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

रिटायर्ड डीएसपी की मारपीट करते परिजन
विज्ञापन
विस्तार
भौंती थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सेवानिवृत्त डीएसपी के साथ उनकी पत्नी और दो बेटों ने रस्सी से बांधकर मारपीट की। 62 साल के प्रतिपाल सिंह यादव डीएसपी के पद से रिटायर हुए हैं। 31 मार्च को श्योपुर जिले की महिला सेल के डीएसपी पद से रिटायर हुए थे। उनके रिटायरमेंट पर जो ईपीएफ का लाखों रुपया मिला था, उसको लेकर घर में कलह हो गई। झांसी से आई उनकी पत्नी और उनके दो बेटों ने उनके साथ मारपीट की। पत्नी और बेटों ने उन्हें रस्सी से बांधा और घसीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपी पत्नी और दोनों बेटे फरार हैं।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार घटना भौंती थाना इलाके में चंदावनी गांव में हुई। पीड़ित प्रतिपाल सिंह ने बताया कि वे पत्नी-बच्चों से 15 साल से अलग रह रहे हैं। पत्नी झांसी में दोनों बेटों के साथ रहती है। बेटी गोरखपुर में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को पत्नी माया यादव, बेटों आकाश और आभास के साथ गांव आई थी। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों की मांग की। मैंने सवाल किया तो तीनों ने झांसी चलने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में मुख्य सचिव पद पर सस्पेंस, अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन या आएगा नया चेहरा?
ईपीएफ के 20 लाख रुपये मिले थे
सेवानिवृत्त डीएसपी यादव ने बताया कि पैसे देने से इनकार कर दिया तो जबरन झांसी ले जाने की कोशिश करने लगे। बेटों ने पकड़ा और पत्नी ने मोबाइल और एटीएम निकाल लिए। इसी बीच, पड़ोसी बीच-बचाव कराने आ गए तो तीनों भाग निकले। उन्होंने बताया कि बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। बेटी की शादी करनी है, इसलिए वे इस विवाद को और नहीं बढ़ाना चाहते। प्रतिपाल सिंह यादव को रिटायरमेंट पर ईपीएफ के 20 लाख रुपये मिले हैं। बाकी ग्रेच्युटी और दूसरी मदों के 33 लाख रुपये और मिलना बाकी हैं।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना फर्जीवाड़ा, लिपिक और पटवारी निलंबित, बुजुर्गों के टिकट पर किया खेल
आरोपियों की तलाश जारी
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि यह मामला पैसों को लेकर मारपीट का है। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।