{"_id":"6890af7ab137bc5ae809097a","slug":"shivpuri-accident-while-returning-home-after-picnic-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3246656-2025-08-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: पिकनिक मनाकर घर लौटते समय हादसा, पुलिया से बाइक सहित पानी में बहा युवक, सुबह मिली लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: पिकनिक मनाकर घर लौटते समय हादसा, पुलिया से बाइक सहित पानी में बहा युवक, सुबह मिली लाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Mon, 04 Aug 2025 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार
शिवपुरी के डोंगर गांव के पास पिकनिक से लौटते वक्त युवक फरदीन तेज बहाव वाले पानी में बाइक समेत बह गया। पुलिस और एसडीआरएफ की तलाश के बाद अगले दिन उसकी लाश मिली। घटना की जांच जारी है।
डूबने से मौत।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के डोंगर गांव के पास भरका सिद्ध स्थल के झरने से दोस्तों के साथ पार्टी कर लौट रहा एक युवक पुलिया पर आ रहे पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना के बाद से युवक के साथी व परिजन सहित पुलिस तलाश में लगी रहे, लेकिन बाइक सहित पानी में बहे युवक का रविवार देर शाम पता नहीं चला। सोमवार सुबह एसडीआरएफ और पुलिस ने अभियान चलाया जिसके बाद गायब युवक की लाश मिल गई।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- घर से भागे प्रेमी युगल को परिजन ने फिल्मी स्टाइल में किया किडनैप, फिर खुला चौंकाने वाला राज
विज्ञापन
विज्ञापन
भरका स्थित झरने पर पिकनिक मनाने गया था युवक
बताया जाता है कि कमलागंज घोसीपुरा निवासी फरदीन (22) पुत्र पप्पन खान अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक से भरका स्थित झरने पर पिकनिक मनाने गया था। शाम करीब 5.30 बजे सभी दोस्त वहां से लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह डोंगर रोड स्थित पुलिया तक पहुंचे तो देखा कि पुलिया के ऊपर से पानी का तेज बहाव था। इसके बाद भी फरदीन ने अपनी बाइक पुलिया पर उतार दी, लेकिन पानी की गहराई और रफ्तार अधिक होने के बाद फरदीन बाइक के साथ पानी में बह गया। दोस्तों ने उसे बहते हुए देखा तो तुरंत पुलिस और परिजन को सूचना दी।
ये भी पढ़ें- हेलमेट को लेकर याचिका-कोर्ट ने कहा सुरक्षा के लिए हेलमेट जरुरी, सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित
अगले दिन मिली लाश
घटना की सूचना मिलते ही सतनवाड़ा थाना पुलिस सहित परिजन मौके पर पहुंचे और फरदीन की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर रेस्क्यू के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है, पर रात होने के कारण सोमवार की सुबह ही दोबारा से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके बाद गायब युवक की लाश मिली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X