सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   shivpuri-Heavy rain in Shivpuri, then waterlogging in many villages, six gates of Atal Sagar Dam were opened

MP Weather News: शिवपुरी में झमाझम बारिश, फिर कई गांवों में जलभराव के हालात, अटल सागर बांध के छह गेट खोले गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी Published by: शिवपुरी ब्यूरो Updated Sat, 23 Aug 2025 10:48 PM IST
विज्ञापन
सार

शनिवार को शहर में दो घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सिंध नदी पर बने अटल सागर बांध मड़ीखेड़ा के छह गेटों से 1802 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।  

shivpuri-Heavy rain in Shivpuri, then waterlogging in many villages, six gates of Atal Sagar Dam were opened
अटल सागर बांध के गेट खोलकर छोड़ा गया पानी।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवपुरी जिले में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर है। इसके अलावा कई जगहों पर नदी-नाले भी उफान पर हैं। खासकर कोलारस क्षेत्र के कई गांव में फिर से जलभराव के हलात बन गए हैं। कोलारस नगर के जगतपुर से खटीक मोहल्ला जाने वाले मार्ग पर बनी गुंजारी नदी का रपटा पार करते वक्त मुकेश राठौर (निवासी कोलारस) पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू की। 

Trending Videos


शनिवार को शहर में दो घंटे झमाझम बारिश हुई। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। सिंध नदी पर बने अटल सागर बांध मड़ीखेड़ा के छह गेटों से 1802 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जान जोखिम में डाल रास्ते पार कर रहे लोग
जिले के पिछोर अनुविभाग के गुरु कुदवाया गांव में एक ट्रैक्टर चालक ने उफनते नाले में ट्रैक्टर-ट्रॉली उतार दी। ट्रॉली में सवार ग्रामीण सुरक्षित रपटा पार कर गए। नाले में आए उफान से स्कूल और आंगनवाड़ी भवनों में पानी भर गया। पिछोर के खोड़-मायापुर मार्ग पर महुअर नदी की स्थिति चिंताजनक है। पुराने पुल पर पानी भर जाने से लोग निर्माणाधीन नए पुल पर सीढ़ी लगाकर नदी पार कर रहे हैं। कुछ लोग सीधे पानी में उतरकर रास्ता पार कर रहे हैं। शिक्षक अनिल कुमार लोधी रपटे पर अधिक पानी होने से स्कूल नहीं पहुंच पाए। खनियाधाना तहसील के पहाड़खुर्द गांव में तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया है। गांव में बन रहे हनुमान मंदिर के लिए लाई गई निर्माण सामग्री पानी में बह गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरा पानी
कोलारस तहसील स्थित खरई गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बारिश के कारण पानी भर गया। अस्पताल परिसर में जमा पानी के कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को छीपौल गांव से एक प्रसूता को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया। परिजनों को उसे घुटनों तक भरे पानी से होकर अस्पताल के अंदर ले जाना पड़ा।

अभी तक 1217.74 मिमी औसत वर्षा दर्ज
शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अब तक 1217.74 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष इसी दिनांक तक 810.76 मि.मी. औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी. है। गत वर्ष जिले में कुल 1291.84 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। अब तक शिवपुरी में 964.20 मि.मी., बैराड़ में 1197 मि.मी., पोहरी में 1242 मि.मी., नरवर में 1658 मि.मी., करैरा में 1293 मि.मी., पिछोर में 970 मि.मी., कोलारस में 1106 मि.मी., बदरवास में 1471.50 मि.मी. तथा खनियाधाना में 1058 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed