सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   shivpuri-School van met with a road accident, fell down from a culvert, 14 children and a teacher injured

Shivpuri News: ड्राइवर को हटा खुद गाड़ी चलाने लगा स्कूल संचालक, पुलिया से गिरी वैन, 14 बच्चे-एक शिक्षिका घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी Published by: शिवपुरी ब्यूरो Updated Fri, 22 Aug 2025 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार

शिवपुरी जिले के बैराड़ में स्कूली जीप पलटने से 14 से अधिक बच्चे और एक शिक्षिका घायल हो गए। वाहन स्कूल संचालक खुद चला रहा था। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक छात्र को ग्वालियर रेफर किया गया। पुलिस ने स्कूल संचालक पर मामला दर्ज किया है। 

shivpuri-School van met with a road accident, fell down from a culvert, 14 children and a teacher injured
जिला अस्पताल में घायल स्कूली बच्चे इलाज के दौरान
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक स्कूली जीप में पलट जाने से उसमें एक दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। यह सड़क हादसा पोहरी-बैराड़ रोड पर शुक्रवार सुबह की सुबह हुआ। बताया जाता है कि प्रथा विद्यापीठ स्कूल बैराड़ की टाटा सूमो वैन एमपी- 07 एचए 6887 अचानक पलट गई। इस स्कूली जीप में करीब 16 बच्चे सवार थे। स्कूली बच्चों से सवार ये जीप अचानक पुलिया से नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक शिक्षिका और 14 से अधिक बच्चे घायल हुए। इनको शिवपुरी जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में घायल बच्चों से मिलने के लिए पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह अस्पताल पहुंचे। हादसे में घायल कार्तिक जाटव की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया।

loader
Trending Videos


बताया जाता है कि यह हादसा जब हुआ जब यह स्कूली जीप अपने स्कूली बच्चों को कुछ गांवों से एकत्रित कर अपने स्कूल ला रही थी। वैन में एलकेजी से लेकर 7 वीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे। हादसे में एक शिक्षिका और 14 से अधिक बच्चे घायल हुए। ग्रामीणों की मदद से सभी को बैराड़ अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल बच्चों और शिक्षिका को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया और बाद में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में भर्ती कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- गजब हो गया!: स्पीड ब्रेकर से ऐसा उछला वाहन कि शव भी खांसने लगा, झटके से लौट आए प्राण, हैरान कर देगा मामला

इस हादसे में घायल बच्चों के नाम
इस हादसे में रिया पिता विनोद धाकड़ (6), कृष्णा पिता दयाराम जाटव (14), विनायक पिता वीरेन्द्र धाकड़ (6), दिव्यांश पिता मनीष धाकड़ (11), कार्तिक पिता मनीष धाकड़ (9), शेंकी जाटव पिता सिरनाम जाटव (12), श्रृष्टि जाटव पिता दीवान जाटव (8), राज जाटव पिता दीवान जाटव (6), हेमंत जाटव पिता दारा सिंह (12), सौम्या जाटव पिता धर्मेंद्र जाटव (7), योगेंद्र जाटव पिता दयाराम (12), मोहनी पिता विनोद (11), आयुष्मान पिता विनोद (5)। वहीं, शिक्षिका सिंकी ओझा पिता रामस्वरूप (19) भी घायल हुई हैं। इसके अलावा वैन में स्कूल संचालक का भाई ब्रजेश जाटव और एक ड्राइवर भी सवार था।

स्कूल संचालक पर मामला दर्ज हुआ
बताया जाता है कि हादसे के समय स्कूली जीप का मूल ड्राइवर मौजूद था, लेकिन स्कूल संचालक दीवान जाटव ने स्वयं वाहन चलाया। बताया गया कि दीवान की बाइक पंक्चर हो गई थी, जिसके बाद उसने ड्राइवर को हटाकर वैन ड्राइविंग संभाल ली। बैराड़ थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया कि पुलिस ने स्कूल संचालक दीवान जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed