{"_id":"68a863c057fc67c608006d9b","slug":"shivpuri-union-minister-jyotiraditya-scindia-was-impressed-by-the-courage-of-the-young-man-shivpuri-news-c-1-1-noi1380-3314243-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shivpuri News: नौजवान युवा की दिलेरी पर फिदा हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, 12 घंटे के भीतर गिफ्ट किया ट्रैक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shivpuri News: नौजवान युवा की दिलेरी पर फिदा हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया, 12 घंटे के भीतर गिफ्ट किया ट्रैक्टर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवपुरी
Published by: शिवपुरी ब्यूरो
Updated Fri, 22 Aug 2025 07:11 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के बाढ़ प्रभावित लिलवारा गांव के साहसी युवक गिरिराज को नया ट्रैक्टर भेंट कर वादा निभाया। गिरिराज ने अपने पुराने ट्रैक्टर से कई ग्रामीणों की जान बचाई थी। सिंधिया ने उसकी बहादुरी को सराहते हुए मंच से सम्मानित भी किया।
ट्रैक्टर देने के बाद युवक के साथ केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के बाढ़ प्रभावित लिलवारा गांव के साहसी गिरिराज को नया ट्रैक्टर भेंट कर अपना वादा निभाया है। अपने संसदीय क्षेत्र के इस गांव में एक दिन पहले सिंधिया क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे। लिलवारा गांव में उन्होंने आपदा पीड़ितों से संवाद किया, जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि गांव के युवा गिरिराज ने अपने ट्रैक्टर की मदद से कई ग्रामीणों की जान बचाई थी।
Trending Videos
ये भी पढ़ें- सुसाइड से पहले मां ने बनाया इंस्टाग्राम पर वीडियो, बेटे को आई लव यू कहा; इन पर लगाया गंभीर आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक की दिलेरी पर फिदा हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया
इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए सिंधिया ने उसी समय गिरिराज को नया ट्रैक्टर देने का वादा किया था, जिसे उन्होंने मात्र 12 घंटे के समय में व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर पूरा कर दिखाया है। दिलेरी और त्याग की मिसाल बना गिरिराज उक्त आपदा में गिरिराज ने पूरी रात बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से प्रभावित ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया था। इस दौरान उसने न तो अपनी जान की परवाह की और न ही अपने ट्रैक्टर की चिंता। लगातार सेवा करते हुए उसका ट्रैक्टर गहराई में फंसकर बंद हो गया और उसका इंजन भी नष्ट हो गया।
ये भी पढ़ें- युवक की संदिग्ध मौत से बवाल, पुलिस हिरासत में मारपीट का आरोप, चार पुलिसकर्मी हटाए गए
गांव में मंच से सम्मानित किया
गिरिराज की दिलेरी और त्याग से प्रभावित होकर केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को ही लिलवारा गांव में मंच से उसे सम्मानित करते हुए गिरिराज की मां की ओर इशारा कर कहा था कि ‘अब यह सिर्फ आपका बेटा नहीं, बल्कि मेरा बेटा भी है। सिंधिया ने कहा कि गिरिराज जैसे युवाओं का साहस और सेवा-भाव पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। यह सिर्फ अपने गांव का नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव है।

कमेंट
कमेंट X