{"_id":"67b08db329fed62ebc0f4af2","slug":"know-how-violence-broke-out-in-singrauli-there-was-a-huge-uproar-after-2-deaths-2025-02-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: क्यों और कैसे भड़की थी सिंगरौली में हिंसा, 2 मौतों के बाद जमकर हुआ था बवाल…चश्मदीदों ने क्या कुछ कहा; जानें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: क्यों और कैसे भड़की थी सिंगरौली में हिंसा, 2 मौतों के बाद जमकर हुआ था बवाल…चश्मदीदों ने क्या कुछ कहा; जानें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 15 Feb 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
MP: सिंगरौली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ था। हाइवे पर 11 वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी गई थी। हादसे में एक टीआई भी चोटिल हो गए थे। लेकिन घटना के बाद हिंसा कैसे भड़क उठी आइये जानते हैं।

सिंगरौली हिंसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिंगरौली के रजमिलान सरई मुख्य मार्ग के अमिलिया घाटी पर शुक्रवार देर रात को कोयले से लोड हाइवा और बाइक में जोरदार भिड़ंत के बाद बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद वहां हंगामा मच गया था।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
गुस्साए लोगों ने हाइवे पर करीब 11 वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। इस हिंसा से केवल एक वाहन नहीं जला, बल्कि 11 वाहन जलकर राख हो गए। उनमें 6 बसें भी शामिल थी। हिंसा में एक थाने के टीआई भी जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के चश्मदीद के अनुसार ऐसा हादसा उन्होंने आज तक नहीं देखा।
जिस जगह पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया, वहां के एक स्थानीय दुकानदार ने अमर उजाला को हादसे के वक्त का मंजर बयां किया। उसने बताया कि अमिलिया घाटी में कोल परिवहन कर रहे हाइवा वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार खाई में गिर गए और हाइवा भी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हाइवा चालक मौके से फारर हो गया। घटना के बाद गुस्साये लोगों की भीड़ ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया था। करीब 150 से ज्यादा लोग एक जगह इकठ्ठा हुए और कंपनी से कर्मचारियों को लेकर आ रही बसों और कुछ अन्य वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। तोड़फोड़ करते हुए वाहनों में आग लगा दिया था।
वाहनों में सवार लोग जान बचाकर किसी तरह भागने में सफल हुए। पुलिस बल भी मौके पर था, लेकिन उसके बाद भी गुस्साई भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इसी उग्र भीड़ ने एक थाने के टीआई पर भी हमला कर दिया, हादसे में टीआई जख़्मी हो गए।
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने भी मौके के हालात देखकर भागकर अपनी जान बचाई। हादसे के वक्त वह अपने दुकान पर था, तभी अचानक भीड़ पहुंची और हाइवे पर जमकर हंगामा करने लगी। वाहनों को रोक कर तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी, जिसके बाद वह वहां से जान बचाकर भागा।
दिल को दहला देने वाला था मंजर
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो सड़क हादसे में मौत के बाद हिंसा का ऐसा कोहराम उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा। एक हादसे के बाद उग्र भीड़ ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया, जिसके चपेट में आए 11 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
इस आग की तपन इतनी ज्यादा थी कि दूर भी खड़े रहना मुश्किल हो रहा था। मौके पर पहुंची दमकलों को भी आग के पास जाने के लिए जान की बाजी लगानी पड़ी। हादसे का मंजर दिल को दहला देने वाला था।
क्यों भड़की हिंसा
चश्मदीद ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने एक बोरी में भरकर शवों को एंबुलेंस में लादकर ले जाने लगी, जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला तो स्थानीय लोग भड़क गए। आखिकार पुलिस ने शवों को चोरी छुपे क्यों ले जाना चाहती है, पहले मृतकों के परिजनों को सूचित करना चाहिए था, चूंकी दो मृतक उसी गांव के निवासी थे, जिस वजह से वहां के स्थानीय लोग भड़क गए।
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की गई है। फिलहाल स्थिति अभी नियंत्रण में है। घटना वाले क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया है।