
{"_id":"68ac81030073ad4f130cd545","slug":"bjp-president-jp-nadda-reached-jabalpur-gave-medical-colleges-to-sheopur-singrauli-targeted-rahul-gandhi-2025-08-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"JP Nadda: जबलपुर में नड्डा का विपक्ष पर हमला, कहा- मोदी सरकार की आलोचना कर देश का भी विरोध करने लगे विपक्षी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
JP Nadda: जबलपुर में नड्डा का विपक्ष पर हमला, कहा- मोदी सरकार की आलोचना कर देश का भी विरोध करने लगे विपक्षी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 25 Aug 2025 08:58 PM IST
सार
जबलपुर में कार्यक्रम के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया और नए कॉलेजों की घोषणा की। उन्होंने राहुल गांधी के ‘डेड इकोनॉमी’ बयान को गैरजिम्मेदार बताया। नड्डा ने भारत की आर्थिक प्रगति, मध्यप्रदेश के विकास कार्यों, स्वास्थ्य योजनाओं और आदिवासी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर दिया।
विज्ञापन

नड्डा ने दावा किया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
- फोटो : MPINFO
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को जबलपुर में थे। श्योपुर और सिंगरौली के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया। इसके अलावा धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल के तहत चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंध किए गए। नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला।

Trending Videos

जबलपुर से वर्चुअली श्योपुर तथा सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों का लोकार्पण किया गया।
- फोटो : MPinfo
तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा भारत
नड्डा ने दावा किया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम चौथे स्थान पर हैं और तेजी से तीसरे स्थान की ओर बढ़ रहे हैं। विश्व बैंक ने भी माना है कि वैश्विक सुस्ती के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि आज 98 प्रतिशत मोबाइल फोन भारत में बन रहे हैं। खिलौनों और ऑटोमोबाइल्स के निर्यात में भारत तीसरे स्थान पर है। रक्षा उत्पादन और निर्यात लगातार बढ़ रहा है और पूरी दुनिया हमारे ब्रह्मोस मिसाइल की तारीफ करती है।
पीएम के मन में एमपी
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने क्रांतिकारी विकास देखा है। राज्य में 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन में बदला गया है। उन्होंने जबलपुर एयरपोर्ट, ग्वालियर एयरपोर्ट, रीवा का 750 मेगावाट सोलर प्लांट, इंदौर मेट्रो और उज्जैन का महाकाल लोक कॉरिडोर जैसी परियोजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले मध्यप्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 12 हजार रुपए थी, जो अब 1.52 लाख रुपए हो गई है। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1250 रुपए दिए जा रहे हैं, आदिवासी छात्रों को छात्रवृत्ति और सिकल सेल एनीमिया पर लगातार काम किया जा रहा है। प्रदेश के 80 लाख किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कमलनाथ-दिग्विजय की बयानबाजी के बीच जीतू पटवारी की एंट्री, बोले-दोनों की केमिस्ट्री समझना बहुत मुश्किल
विज्ञापन
विज्ञापन

नड्डा ने जबलपुर के लोहिया पुल पचपेड़ी पहुंचकर स्व. सुभाषचंद्र बैनर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया
- फोटो : MPINFO
लोग मोटापा कम करें
नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि स्वास्थ सेवाओं के मामले में मध्य प्रदेश नेतृत्व कर रहा है। मध्य प्रदेश में 17 शासकीय तथा 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। पूर्व में मध्य प्रदेश में सिर्फ पांच मेडिकल कॉलेज थे। मेडिकल पॉलिसी में साल 2017 में परिवर्तन किया गया। देश में 1 लाख 77 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए। इसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र की व्यक्ति का मेडिकल चेकअप किया रहा है और बीमारी को पकड़ा जा सकता है। इसके अलावा मेंटल व फिजिकल हेथल के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की गई। नड्डा ने सलाद दी कि लोग अपना मोटापा कम करें, तेल का कम उपयोग करें और स्वस्थ रहने के लिए एक्सरसाइज करें। स्वास्थ्य सेवाओं में आशा वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। देश में प्रतिवर्ष दो करोड़ बच्चे पैदा होते है और गर्भवती महिलाओं की जांच में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। दुनिया में टीबी की बीमारी में 7 प्रतिशत की कमी आई है और देश में 18 प्रतिशत की कमी आई है।
आदिवासी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोले गए
आयुष्मान योजना के तहत 12 करोड़ 74 लाख परिवार के पचास करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का सालाना हेल्थ कवरेज दिया गया। हेल्थ कवरेज के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इसके बाद योजना में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। अब इस योजना में 70 साल से अधिक आयु को लोगों को जोड़ा गया है। हेल्थ बीमा की कंपनी की 60 साल के बाद योजना नहीं देती है। देती भी है तो उसका प्रीमियम भी अधिक होता है। किसी भी आय तथा जाति वर्ग के व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि साल 2014 में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 382 थी और वर्तमान में 780 मेडिकल कॉलेज है। तब मेडिकल की यूजी सीट की संख्या 56 हजार थी और वर्तमान में 1 लाख 76 हजार है। हमारा लक्ष्य है कि आगामी पांच साल में 75 हजार सीट बढ़ाई जाए। मेडिकल की परीक्षा 13 भाषाओं में लेने का निर्णय लिया। यह नीतिगत फैसले के तहत लिया गया है। जिस क्षेत्र में विद्यार्थी अपने मेडिकल कॉलेज में पढ़े और वहां अपनी सेवाए प्रदान करें। नीतिगत निर्णय के तहत ही आदिवासी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह बोले-ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आया, हाथ जोड़कर बातचीत करने को मजबूर हुआ
नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि स्वास्थ सेवाओं के मामले में मध्य प्रदेश नेतृत्व कर रहा है। मध्य प्रदेश में 17 शासकीय तथा 13 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज है। पूर्व में मध्य प्रदेश में सिर्फ पांच मेडिकल कॉलेज थे। मेडिकल पॉलिसी में साल 2017 में परिवर्तन किया गया। देश में 1 लाख 77 हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए गए। इसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र की व्यक्ति का मेडिकल चेकअप किया रहा है और बीमारी को पकड़ा जा सकता है। इसके अलावा मेंटल व फिजिकल हेथल के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की गई। नड्डा ने सलाद दी कि लोग अपना मोटापा कम करें, तेल का कम उपयोग करें और स्वस्थ रहने के लिए एक्सरसाइज करें। स्वास्थ्य सेवाओं में आशा वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। देश में प्रतिवर्ष दो करोड़ बच्चे पैदा होते है और गर्भवती महिलाओं की जांच में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। दुनिया में टीबी की बीमारी में 7 प्रतिशत की कमी आई है और देश में 18 प्रतिशत की कमी आई है।
आदिवासी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोले गए
आयुष्मान योजना के तहत 12 करोड़ 74 लाख परिवार के पचास करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये का सालाना हेल्थ कवरेज दिया गया। हेल्थ कवरेज के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। इसके बाद योजना में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। अब इस योजना में 70 साल से अधिक आयु को लोगों को जोड़ा गया है। हेल्थ बीमा की कंपनी की 60 साल के बाद योजना नहीं देती है। देती भी है तो उसका प्रीमियम भी अधिक होता है। किसी भी आय तथा जाति वर्ग के व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि साल 2014 में देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 382 थी और वर्तमान में 780 मेडिकल कॉलेज है। तब मेडिकल की यूजी सीट की संख्या 56 हजार थी और वर्तमान में 1 लाख 76 हजार है। हमारा लक्ष्य है कि आगामी पांच साल में 75 हजार सीट बढ़ाई जाए। मेडिकल की परीक्षा 13 भाषाओं में लेने का निर्णय लिया। यह नीतिगत फैसले के तहत लिया गया है। जिस क्षेत्र में विद्यार्थी अपने मेडिकल कॉलेज में पढ़े और वहां अपनी सेवाए प्रदान करें। नीतिगत निर्णय के तहत ही आदिवासी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।
ये भी पढ़ें- शिवराज सिंह बोले-ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आया, हाथ जोड़कर बातचीत करने को मजबूर हुआ

जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम मोहन यादव
- फोटो : MPINFO
एक लाख की आबादी पर भी मेडिकल कॉलेज : सीएम
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सिंगरौली में आप शहर को खोजते रहेंगे, परंतु मिलेगा नहीं। इसके बावजूद भी आदिवासी बाहुल्य सिंगरौली क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात केन्द्र सरकार ने प्रदान की। इसी प्रकार श्योपुर की आबादी एक लाख है और वहां पर भी मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदान की। आदिवासी बाहुल्य धार तथा बैतूल जिले में भी मेडिकल कॉलेज पीपीपी योजना के तहत स्थापित करने अनुबंध किए गए हैं। भाजपा सरकार ने पिछले एक साल में प्रदेश को पांच मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदान की है।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सिंगरौली में आप शहर को खोजते रहेंगे, परंतु मिलेगा नहीं। इसके बावजूद भी आदिवासी बाहुल्य सिंगरौली क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की सौगात केन्द्र सरकार ने प्रदान की। इसी प्रकार श्योपुर की आबादी एक लाख है और वहां पर भी मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदान की। आदिवासी बाहुल्य धार तथा बैतूल जिले में भी मेडिकल कॉलेज पीपीपी योजना के तहत स्थापित करने अनुबंध किए गए हैं। भाजपा सरकार ने पिछले एक साल में प्रदेश को पांच मेडिकल कॉलेज की सौगात प्रदान की है।