{"_id":"68aa857cb52200795e03f50a","slug":"mp-news-72-newborn-babies-died-in-4-months-in-the-trauma-center-of-singrauli-district-questions-are-being-raised-on-the-health-system-singrauli-news-c-1-1-noi1336-3321155-2025-08-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Singrauli News: डरावने हैं ये आंकड़ें, ट्रामा सेंटर में 4 माह में 72 नवजात शिशुओं की मौत; भोपाल से पहुंची टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Singrauli News: डरावने हैं ये आंकड़ें, ट्रामा सेंटर में 4 माह में 72 नवजात शिशुओं की मौत; भोपाल से पहुंची टीम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली
Published by: सिंगरौली ब्यूरो
Updated Mon, 25 Aug 2025 10:47 AM IST
सार
MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से बेहद ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, उसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के ट्रामा सेंटर में 4 माह में 72 नवजात शिशुओं की मौत हुई है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब रीवा और भोपाल से यहां टीम निरीक्षण करने पहुंची।
विज्ञापन
सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर में 4 माह में हो गई 72 नवजात शिशुओं की मौत
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर से एक बेहद चौकानें वाले आंकड़ें सामने आए है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, अप्रैल से जुलाई तक की अवधि में कुल 409 बच्चों को भर्ती किया गया, जिनमें से 285 बच्चे स्वस्थ होकर घर लौट गए। 20 बच्चे डॉक्टर के सलाह के बाद अस्पताल से छुट्टी कराकर अपने बच्चों को वापस लेकर चले गए. जबकि 32 को रेफर किया गया। इसके बावजूद 72 बच्चों की मौत हो गई, जो कुल भर्ती बच्चों का लगभग 17 प्रतिशत है। बताया जा रहा है कि रीवा संभाग और भोपाल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।
ट्रामा सेंटर के डॉ. देवेंद्र सिंह के अनुसार फील्ड में डॉक्टरों की कमी है। तहसीलों और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। महिलाओं की देखभाल के लिए गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं हैं। अस्पतालों में आधुनिक संसाधनों का अभाव है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही स्थिति में सुधार की उम्मीद कर रहा है।
ये भी पढ़ें- MP News: 2020 में कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर दिग्गी के दावे से बवाल, अंदर की बात बाहर आने पर कमलनाथ का पलटवार
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवाल
वहीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना रवि का मानना है कि स्वास्थ्य ढांचे की कमी के कारण कई नवजात और शिशुओं की जान बचाना मुश्किल हो जाता है। कल्पना रवि ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को दी गई है। लगातार हो रही मौतों ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाते हैं।
सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर में 4 माह में हो गई 72 नवजात शिशुओं की मौत
Trending Videos
ट्रामा सेंटर के डॉ. देवेंद्र सिंह के अनुसार फील्ड में डॉक्टरों की कमी है। तहसीलों और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं। महिलाओं की देखभाल के लिए गाइनेकोलॉजिस्ट नहीं हैं। अस्पतालों में आधुनिक संसाधनों का अभाव है। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही स्थिति में सुधार की उम्मीद कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- MP News: 2020 में कांग्रेस सरकार गिरने को लेकर दिग्गी के दावे से बवाल, अंदर की बात बाहर आने पर कमलनाथ का पलटवार
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठ रहे सवाल
वहीं, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना रवि का मानना है कि स्वास्थ्य ढांचे की कमी के कारण कई नवजात और शिशुओं की जान बचाना मुश्किल हो जाता है। कल्पना रवि ने कहा कि इस पूरे मामले की जानकारी सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) को दी गई है। लगातार हो रही मौतों ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाते हैं।
सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर में 4 माह में हो गई 72 नवजात शिशुओं की मौत

कमेंट
कमेंट X