{"_id":"6978f07ddf1f150e73029772","slug":"student-was-publicly-beaten-after-complaining-to-the-principal-in-singrauli-crime-news-in-hindi-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"सिंगरौली में दरिंदगी की हद: बेल्ट की हर मार पर गिनती, 20 से ज्यादा वार कर छात्र को मौत के करीब पहुंचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिंगरौली में दरिंदगी की हद: बेल्ट की हर मार पर गिनती, 20 से ज्यादा वार कर छात्र को मौत के करीब पहुंचाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 27 Jan 2026 10:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Singrauli: सिंगरौली के निवास चौकी क्षेत्र में गाली-गलौज की शिकायत करने पर 12वीं के छात्र की सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी गई। पीड़ित को बेल्ट, लात और घूंसे से मारा गया।
मारपीट की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिंगरौली जिले में स्कूली छात्रों के बीच बढ़ती हिंसा अब खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। कानून, अनुशासन और शिक्षा- तीनों की धज्जियां उड़ाती एक और शर्मनाक घटना निवास चौकी क्षेत्र से सामने आई है, जहां गाली-गलौज की शिकायत करना एक छात्र को इतना महंगा पड़ा कि उसे सरेआम सड़क किनारे पटककर बेल्ट, लात और घूंसे से बेरहमी से पीटा गया। हैरानी की बात यह है कि यह घटना उस समय सामने आई है, जब महज तीन दिन पहले कॉन्वेंट चौराहे पर दसवीं के छात्र के साथ हुई सामूहिक मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था।
किस बात पर मारा?
पीड़ित छात्र 12वीं में पढ़ता है। 26 जनवरी को कुछ सहपाठियों द्वारा गाली-गलौज से परेशान होकर उसने साहस दिखाते हुए स्कूल प्राचार्य से शिकायत की। प्राचार्य द्वारा तीनों छात्रों को फटकार लगाई गई, लेकिन यही शिकायत उसके लिए अपराध बन गई। फटकार से तिलमिलाए आरोपियों ने बदले की आग में जलते हुए मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उसे अकेला पाकर रोक लिया।
पढ़ें: एकलव्य विद्यालय के हॉस्टल से तीन नाबालिग छात्र लापता, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
फिर सड़क किनारे घसीटकर जमीन पर पटक दिया, फिर बेल्ट से पीटा गया, लात-घूंसे बरसाए गए और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह दृश्य किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही जिले में सनसनी फैल गई। सवाल उठने लगे कि आखिर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इतनी हिंसक कैसे हो रहे हैं? क्या शिक्षा के मंदिर अब गुंडागर्दी के अड्डे बनते जा रहे हैं? मामले ने जब तूल पकड़ा तो निवास चौकी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जांच की जा रही है।
Trending Videos
किस बात पर मारा?
पीड़ित छात्र 12वीं में पढ़ता है। 26 जनवरी को कुछ सहपाठियों द्वारा गाली-गलौज से परेशान होकर उसने साहस दिखाते हुए स्कूल प्राचार्य से शिकायत की। प्राचार्य द्वारा तीनों छात्रों को फटकार लगाई गई, लेकिन यही शिकायत उसके लिए अपराध बन गई। फटकार से तिलमिलाए आरोपियों ने बदले की आग में जलते हुए मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे उसे अकेला पाकर रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: एकलव्य विद्यालय के हॉस्टल से तीन नाबालिग छात्र लापता, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
फिर सड़क किनारे घसीटकर जमीन पर पटक दिया, फिर बेल्ट से पीटा गया, लात-घूंसे बरसाए गए और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला यह दृश्य किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही जिले में सनसनी फैल गई। सवाल उठने लगे कि आखिर स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इतनी हिंसक कैसे हो रहे हैं? क्या शिक्षा के मंदिर अब गुंडागर्दी के अड्डे बनते जा रहे हैं? मामले ने जब तूल पकड़ा तो निवास चौकी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X